साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव

पटना.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पहले गाना गाते थे कि महंगाई डायन खाई जात है. लेकिन आज महंगाई इनकी भौजाई बनी हुई है. आज महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. जी,देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में विपक्ष लगातार महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को बजट सत्र के छठे दिन बिहार के नेता प्रतिप क्ष तेजस्वी यादव साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आज पूरे देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है.पेट्रोल-डीजल और गैस का दाम बेतहाशा बढ़ रहा है. 

प्रतिपक्ष के नेता ने ट्वीट कर कहा है कि तेल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में आज साइकिल चलाकर विधानसभा पहुँचा. 

निर्धनों को चूसने वाली धनवानों की प्रियतम सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को मरने पर मजबूर कर दिया है. 

ड़बल इंजन सरकार गरीबों को लूट खुलकर पूँजीपतियों के लिए बैटिंग कर रही है. https://t.co/ENWcCHYBW7 

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पहले गाना गाते थे कि महंगाई डायन खाई जात है. लेकिन आज महंगाई इनकी भौजाई बनी हुई है. आज महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. 

फरवरी महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए  

4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये 

15 फरवरी को सिलेंडर के दाम 50 रुपये 

25 फरवरी को 25 रुपये की बढ़ोतरी 

3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा 

होम डिलिवरी करने वाले अलग से 20 रूपये बटोरते हैं 

फरवरी महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं. सरकार ने 4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था. उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे. और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हैं. सरकार ने 4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था. उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे. और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 

उपभोक्ताओं का कहना है कि सिलिंडर सप्लायरों द्वारा ग्राहकों से होम डिलिवरी के नाम पर 17 से 20 रुपये वसूले जा रहे हैं.शुरूआत में गैस सिलिंडर की होम डिलिवरी के चार्ज तय किए गए थे.इसके तहत 10 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 17 रुपये और 10 से 15 किलोमीटर की दूरी के लिए 20 रुपये तक चार्ज देने पड़ते थे, लेकिन मार्च 2019 में ग्राहकों की सुविधा के लिए होम डिलिवरी चार्ज को समाप्त कर दिया था. 

लोगों ने कहा कि प्रशासन इसकी वसूली बंद कराने में नाकाम रहा है. आलम यह है कि जिले के 25 गैस एजेंसियोें के सिलिंडर सप्लायरों द्वारा सरकार के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए होम डिलिवरी चार्ज लिया जा रहा है. शहर में उपभोक्ताओं से 20 रुपये व ग्रामीण क्षेत्र में 30 रुपये तक वसूला जा रहा है, लेकिन गैस एजेंसी संचालकों द्वारा सप्लायरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. 

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने भी टैक्स बढ़ा दिया है. इस विषय पर मुख्यमंत्री के पास कोई जवाब नहीं रहता. ऐसे में आम जनता के समस्या को देखते हुए सिम्बोलिक रूप से हमलोग साइकिल मार्च कर रहे हैं. इससे पहले ट्रैक्टर भी हमने चलाया था. पेट्रोल की कीमत के सेंचुरी लगाने की बात पर उन्होंने कहा कि कई जगहों पर सेंचुरी हो ही गयी है. 


 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :