अफसरों को धमकाया तो काम हुआ

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अफसरों को धमकाया तो काम हुआ

समस्तीपुर.कुव्‍यवस्‍था के कारण ही समस्तीपुर जिले के स्टेट बोरिंग के चाइलन पर वाला ट्रांसफार्मर 5 मार्च को जल गया.इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये.और कहा कि जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो अधिकारियों का पुतला जलाएंगे.इस कथन का प्रभाव से 30 घंटे में ही ट्रांसफार्मर बदल दिया गया. बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के ताजपुर  पंचायत क्षेत्र के मोतीपुर एन एच 28 किनारे स्टेट बोरिंग के चाइलन पर वाला ट्रांसफार्मर है जो 5 मार्च की शाम चार बजे अत्यधिक लोड के कारण जल गया.63 किलोवाट वाला ट्रांसफार्मर पर लगभग 130 किलोवाट अधिक का लोड डाल दिया गया.अत्यधिक लोड के कारण ही ट्रांसफार्मर जल गया.इसके कारण लगभग 80 घरों,8 समरसेबल बोरिंग और 2आटामिल  की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. 

ट्रांसफार्मर बदले की मांग होने लगी.फसल सिंचाई के लिए पूर्व से ही लगा स्‍टेट बोरिंग कई जगहों पर दम तोड़ रहा है वहीं किसानों को अपनी फसल की सिंचाई बढ़ते डीजल की कीमत पर करने में सांस फूल रहा है. इस ओर सरकार का कोई ध्‍यान नहीं है.अन्‍नदाता संकट में हैं. 

जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि जला ट्रांसफार्मर  बदल देने के बाद पुतला दहन करने का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.लोड बांटने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है.ऐसा ब्रहमदेव प्रसाद सिंह का कहना है.बिजली विभाग को 24 घंटे की अल्टीमेटम देने के बल पर जर्जर तार, स्वीच, हैंडल बदला लिया गया. 

ताजपुर पंचायत के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर भाकपा माले ने आंदोलनात्मक कार्यक्रम की घोषणा के मद्देनजर अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार पंकज के आदेश पर कार्यपालक अभियंता एवं जेई केशव कुमार द्वारा रविवार को तड़के जला ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया गया. ट्रांसफार्मर गड्ढे में रहने के कारण स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से जेसीबी मंगाकर ट्रांसफार्मर चढ़ाने में मिस्त्री को सहयोग किया. माले कार्यकर्ताओं ने ट्रांसफार्मर एवं तार में सट रहे पेड़ की डाली को काटकर जान- माल को सुरक्षित किया. 

 मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु साह, संजीव कुमार, राकेश कुमार राय, रामबाबू सिंह, सुनील शर्मा, चंदन कुमार, संजय शर्मा, पुरूषोत्तम कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. 

ऐपवा- जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने बढ़ते लोड को देखते हुए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, लगे ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार करने, अविलंब जर्जर तार, पोल, स्वीच, हैंडल बदलकर समस्या का समाधान करने अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी थी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :