पुलिस ने छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पुलिस ने छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

आलोक कुमार  

पटना.आज सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से जुड़े छात्र-छात्राओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.इसको लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि प्रदेश की  नीतीश सरकार आने वाले दिनों में लोकतंत्र पर कुठाराघात के लिए जानी जाएगी. 

आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार "चुन्नु सिंह" के नेतृत्व में देश मे बढ़ती बेरोजगारी ,बेलगाम महंगाई, घूसखोरी ,अपराध और उच्च शिक्षा में लगातार गिरावट को लेकर बिहार विधानसभा का घेराव करने कारगिल चौक से भारी संख्या में छात्र प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की ओर बढ़ना चाह रहे थे. 

लेकिन लोकतंत्र विरोधी सरकार के इशारे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं नहीं दिया.जैसे ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रतिमा( जेपी गोलंबर) के पास पहुंचे कि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी. इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो, पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज होते ही छात्र इधर-उधर भागने लगे. प्रदर्शन करने के दौरान कुछ छात्रों से पुलिस की झड़प हो गयी. झड़प होते ही बाकी के छात्र उग्र हो गये. 

बैरिकेडिंग के ऊपर से पार कर कुछ छात्र आगे आने की कोशिश करने लगे.पुलिसकर्मियों ने उनसे ऐसा ना करने को कहा , लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने. इसके बाद पुलिस और छात्र में झड़प शुरू हो गयी. काफी समझाने के बाद जब छात्र नहीं माने तो अंतत: पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज होते ही चारों ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया. 

प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद घंटों आवागमन बाधित रहा. वहीं, राहगीर भी डर से दूसरे रास्ते से चले जा रहे थे. कई बस व एंबुलेंस को भी मुसीबतों का सामान करना पड़ा. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया और न ही किसी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 

इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष शशि कुमार "चुन्नू सिंह" ने  
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार शिक्षा को बंटाधार करने पर तुली हुई है, इससे विकसित राज्य की कल्पना करना बेईमानी है.आज आए दिन प्रायः जिस तरह परीक्षा प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के पहले लीक हो जा रहे है.यह उसकी शासन - प्रशासन की व्यवस्था को तार तार करने के लिए पर्याप्त है.प्रदेश में नौजवानों को रोजगार देने के बजाय हर क्षण रोजगार छीने जा रहे है.अपराध चरम पर है तो अपराध रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. प्रशासनिक मनमानी से पूरा राज्य त्रस्त है. 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (मोदी सरकार) की छात्र विरोधी नीतियों और रोजगार  के सवाल पर हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे.हम एनएसयूआइ  के कार्यकर्ताओं को सोमवार को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दी.  बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने  प्रदेश की नीतीश सरकार आने वाले दिनों में लोकतंत्र पर कुठाराघात के लिए जानी जाएगी.यह आरोप लगाया.आज राजधानी पटना के जेपी गोलंबर में एनएसयूआई के छात्रों समेत कांग्रेस नेताओं पर पुलिस ने जो बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की. 

उसे लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर तानाशाही तथा लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार लोकतंत्र में सत्य तथा न्याय की बात करने वालों को लाठी तंत्र से कुचल देना चाहती है. 

उन्होंने कहा कि आज पटना के जेपी गोलंबर में एनएसयूआई के छात्र तथा कांग्रेस के नेता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे.मगर सत्ता के इशारों पर उन्हें विद्वेष पूर्ण भावना से ग्रसित होकर पुलिस के द्वारा जमकर लाठियों से पीटा गया.उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर वाटर कैनन की गाड़ी भी तथा आंसू गैस की तैनाती भी थी। मगर इसके बावजूद पटना पुलिस ने सत्ता के इशारे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक तरीके से लाठीचार्ज किया. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र पर हुए हमले घोर निंदा करती है.उन्होंने कहा कि यह नीतीश सरकार की तानाशाही तथा न्याय की मांग को जुल्म से कुचलने की नीति है.आज राजधानी पटना में जेपी गोलंबर के पास एनएसयूआई के छात्र विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. 

इसी क्रम में पटना पुलिस ने बगैर किसी चेतावनी के उन पर जमकर लाठीचार्ज किया.जिसमें युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी प्रवीण कुशवाहा आदि लोग पुलिस की लाठीचार्ज ने बुरी तरह घायल हो गए.एनएसयूआई के छात्रों का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह तथा लगभग डेढ़ दर्जन छात्र पुलिस के इस बर्बरता का शिकार बनें.  

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस नीतीश सरकार की दमनकारी रवैया से चुप नहीं बैठने वाली है.पार्टी आगे भी सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेगी.कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा एवं प्रदेश प्रव

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :