बंगाल और ओडिसा में मतदान का आंकड़ा बढ़ा .फर्जीवाड़े की आशंका ?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बंगाल और ओडिसा में मतदान का आंकड़ा बढ़ा .फर्जीवाड़े की आशंका ?

गिरीश मालवीय 

नई दिल्ली .क्या खुद चुनाव आयोग मतदान के आंकड़ों में हेराफेरी कर इस 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत बड़ा घोटाला करने जा रहा है ? इसकी आशंका फोन पर मित्र अपूर्व भारद्वाज ने आज दोपहर में जाहिर की तो मैं भी एकबारगी चौंक गया. अपूर्व डेटा एनिलिसिस के पुराने खिलाड़ी रह चुके हैं इसलिए उनकी बात वजन रखती है.उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने एक एप बनाई है जिसका नाम है वोटर टर्नआउट एप इस ऐप के माध्यम से मतदान के दौरान रियल टाइम में यह जाना जा सकता है कि वोटरों की संख्या कितनी रही.किस चरण में कहां और कितने प्रतिशत मतदान हुआ.इस एप के माध्यम से ही उन्हें यह पता लगा कि चुनाव आयोग द्वारा कल शाम को रिलीज किये गए मतदान के आंकड़ों और आज दोपहर को जारी आंकड़ों में बहुत परिवर्तन आ गया है जिससे यह महसूस हो रहा है कि वाकई 'कुछ बड़ा होने वाला है.


इसे जब मैंने चेक किया गया तो यह बात बिल्कुल सच पाई गई.खुद चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों से यह बात सही सिद्ध हो रही है.

कल 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए और रात 9:39 तक 63.16 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया.नीचे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से लिया गया स्क्रीन शॉट संलग्न है.इसके अनुसार कल निम्न प्रदेशों बिहार, जम्मू-कश्मीर, एमपी, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में क्रमश: 58.02 फीसदी, 9.79, 69.39, 55.86, 64.24, 67.91, 58.84, 76.72 और 64.38 फीसदी मतदान देखा गया.

बिहार 58.02 फीसद ,जम्मू कश्मीर 9.79 फीसद ,मध्यप्रदेश 69.39 फीसद ,महाराष्ट्र 55.86 फीसद,ओडिशा 64.24 फीसद ,

राजस्थान 67.91फीसद ,उत्तर प्रदेश 58.84 फीसद ,पश्चिम बंगाल 76.72 फीसद ,झारखंड 64.38 फीसद.

चुनाव आयोग का ग्राफ.

लेकिन जब आज यह इलेक्शन कमीशन की वोटर टर्नआउट एप' पर डेटा अपडेट हुआ तो सिर्फ 2 राज्यों में तस्वीरें पूरी तरह से बदल चुकी थीं.ये 2 राज्य हैं ओडिशा ओर पश्चिम बंगाल.इन दोनों राज्यों में मतदान का प्रतिशत अचानक लगभग सात से आठ फीसद बढ़ गया.अब ओडिशा में यह 64.24 फीसद से बढ़कर सीधे 72.89 झारखंड 64.38 फीसद हो गया और पश्चिम बंगाल में 76.72 झारखंड 64.38 फीसद से सीधा बढ़कर 82.77  फीसद हो गया.


बाकी राज्यों में भी थोड़ी घट बढ़ हुई है जैसे महाराष्ट्र में 55.86 फीसद  से 56.61 फीसद  हुआ है, राजस्थान में 67.91 फीसद से 68.16 फीसद  हुआ है लेकिन इन दो राज्यों में जहां बीजेपी की स्थिति सबसे कमजोर है और सारी ताकत उसने इन्हीं दो राज्यों पर लगा रखी है उन्हीं दो  राज्यों के मतदान के आंकड़ों में इतना बड़ा मेजर चेंज कैसे आ गया यह बात हैरान कर देती है.सबरंग इंडिया से साभार 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :