रालोसपा का राजद में विलय

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

रालोसपा का राजद में विलय

आलोक कुमार  
पटना.रालोसपा के संस्थापकों, प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों ने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को निष्कासित कर पार्टी का आज राजद में विलय कर दिया.प्रदेश की राजनीति में यह एक बड़ा बदलाव है. उपेंद्र कुशवाहा जी अब अकेले रह गये है.उनकी पार्टी अब राजद का हिस्सा बन चुकी है. 

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को तेजस्वी यादव ने बड़ा झटका दिया है. राजद द्वारा उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली रालोसपा में बड़ी सेंध लगाते हुए प्रदेश स्तर से लगभग 200 कार्यकर्ता और अधिकारी आज राजद में शामिल कर लिया.शुक्रवार को राजद पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अब रालोसपा पूरी तरह से खाली हो गया है. 


राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि रालोसपा पूरी तरह से नेतृत्व विहीन हो गया है.उनकी पार्टी में अब कोई अधिकारी नहीं बचा है ऐसे में अब इस पार्टी का विलय हो या ना हो इसके कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा उसी नीतीश कुमार के साथ जा रहे हैं जिन्हे कभी नीच कहकर बाहर निकाल दिया गया था. 

एक तरफ रालोसपा की जदयू में विलय की तैयारी चल रही है.उपेन्द्र कुशवाहा भी यह जाहिर कर चुके हैं कि वह जदयू के साथ जाने वाले हैं और कभी भी पार्टी का जदयू में विलय हो जाएगा.इन सबके बीच पार्टी के कई जिलों में कार्यरत अधिकारी और कार्यकर्ता का राजद में जाना कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा करता है कि वह अपने पार्टी सुप्रीमो के फैसले से खुश नहीं हैं. 

RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी का विलय JDU में कराने जा रहे हैं.सूत्रों के मुताबिक 14 मार्च को उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP का विलय JDU हो जाएगा.इससे पार्टी के अंदर नेताओं में काफी नाराजगी है.6 मार्च को भी RLSP के 41 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.इस्तीफा देने वाले RLSP नेता विनय कुशवाहा ने कहा था कि पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समुदाय को गुमराह किया है.उन्होंने यह भी दावा किया था कि पार्टी के 90 फीसदी से भी ज्यादा कार्यकर्ता RLSP और JDU विलय के पक्ष में नहीं हैं. 

JDU विलय के पक्ष में नहीं रहने वालों में  

विरेन्द्र कुशवाहा-प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष बिहार,निर्मल कुशवाहा-प्रधान महासचिव बिहार,श्रीमती मधु मंजरी मेहता-प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,विजय महतो- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झारखंड, सज्जन कश्यप- युवा प्रदेश अध्यक्ष झारखंड,दिवाकर कुशवाहा -राष्ट्रीय महासचिव युवा प्रकोष्ठ,डॉ अमित कुमार,प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता,श्री कृष्णा कुमार महतो-प्रदेश महासचिव, मो.इजहार-प्रदेश महासचिव, चन्दन बिहारी- प्रदेश अध्यक्ष, बेरोजगार प्रकोष्ठ,जितेन्द्र कुशवाहा-जिलाध्यक्ष मुंगेर, उमाशंकर कुशवाहा-पूर्व जिलाध्यक्ष नवादा, बब्लु कुशवाहा-जिलाध्यक्ष औरंगाबाद,नागेश्वर सिंह कुशवाहा-जिलाध्यक्ष भागलपुर युवा प्रकोष्ठ,सुजीत चौधरी-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,सह राष्ट्रीय अध्यक्ष पासी सेवा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,आनंद सिंह-    राष्ट्रीय महासचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,सिद्धार्थ यादव-राष्ट्रीय महासचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, डॉ शंभू कुमार सिंह-राष्ट्रीय सचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,जय सिंह-राष्ट्रीय सचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, अंजनी कुमार-राष्ट्रीय सचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,कुलाहन सत्यार्थी -कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बेरोजगार प्रकोष्ठ बिहार,राजू कुमार- प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,विपिन कुमार-प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,मो.सदाम हुसैन- जिलाध्यक्ष पटना बेरोजगार प्रकोष्ठ, जय प्रकाश सिंह कुशवाहा-अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव बिहार,मो नसीम -प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,मो अमीर-जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मुंगेर,मो हारूण रसीद- जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मुंगेर,सबुदेव पासवान-जिलाध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ मुंगेर,अभिमन्यु कुमार-जिला प्रवक्ता,मुंगेर,कैलास प्रसाद यादव-जिला अध्यक्ष हवेली खड़कपुर मुंगेर,संतोष कुशवाहा-जिलाध्यक्ष मुंगेर,राजन साहू-जिला प्रधान महासचिव मुंगेर आदि ने RJD में शामिल हो गये. 

बता दें कि विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना करने के बाद रालोसपा को खुद को बचाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गई थी. उससे कहीं छोटी पार्टी वीआईपी और हम ने चार चार सीटों पर जीत हासिल कर बिहार में अपनी पहचान कायम रखने में कामयाब हुए थे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :