डीएम अंकल मार्केट के बगल में ही स्कूल है तो पढ़ाई कैसे होगी?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

डीएम अंकल मार्केट के बगल में ही स्कूल है तो पढ़ाई कैसे होगी?

आलोक कुमार 

अररिया.जिला परिषद द्वारा शहर के हृदय स्थली चांदनी चौक पर बनाए जा रहे बहुमंजिला मार्केट कम्पलेक्स को लेकर बिना मतलब का अपने निजी स्वार्थ को लेकर राजनीतिक की जा रही है. 
बताया गया कि शहर के चांदनी चौक स्थित खाली जमीन पड़ी है.जिला परिषद ने उक्त जमीन के एक भूखंड को मार्केटिंग कंप्लेक्स निर्माण के लिये लीज पर लिया है.जिला परिषद द्वारा लीज पर दिये जाने के बाद उठे विवाद पर गुरुवार को जिप अध्यक्ष ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की जमीन जिला परिषद की है.सारे दस्तावेज मौजूद हैं. चंद लोग अपनी राजनीतिक पहचान बनाने और आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.अफसोस ये कि जिस स्कूल के लिये जिला परिषद ने ही जमीन दी है, वहां के बच्चों से प्रदर्शन कराया गया. 


जमीन के स्वामित्व को लेकर बीते कुछ दिनों से चल रहे विवाद के मद्देनजर गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम ने कहा कि अररिया जिला परिषद आय के मामले में सबसे कमजोर है. अपनी आय का स्रोत को बढ़ाने के लिये संबंधित सदन के सदस्य व विभागीय अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं.फारबिसगंज व गितवास सहित कई अन्य स्थानों पर अपनी अतिक्रमित भूमि को जिप ने मुक्त कराया है. मार्केट बनवाये.लोग रोजगार कर रहे हैं. जिप की आमदनी बढ़ी तो कर्मियों को समय पर वेतन भी मिलने लगा.इसी मकसद के तहत जिला परिषद के सभी सदस्यों की सहमति से चांदनी चौक के पास स्थित जमीन पर पीपीपी मोड में मार्केटिंग कंप्लेक्स बनाने का निर्णय सदन ने लिया.विभागीय अधिकारियों ने इसकी समीक्षा की. सभी नियमों का पालन करते हुए विधिवत निविदा आमंत्रित किया गया. 

ये भी बताया गया कि चांदनी चौक के आस पास फुटकर दुकानदारों को भी मार्केट में स्थान देने, पार्किंग स्थल और डीलक्स सुलभ शौचालय निर्माण की शर्तों को पूरा करने पर सहमत होने वाली कंपनी को 33 डी जमीन 21 साल के लिये लीज पर विधिवत ढंग से दिया गया.सभी निर्धारित प्रक्रियाओं को पूरा किया गया.एकरारनामा में प्रति वर्ग फीट किराया भी तय कर दिया गया है.इसी क्रम में उन्होंने बताया सब कुछ नियमानुसार और जिप को प्रदत्त शक्तियों के तहत किया गया है.इसके बावजूद गिनती के चंद लोग राजनीति करना चाह रहे हैं. कहा कि ये अररिया का मुद्दा नहीं, झूठ का मुद्दा है. 

उसी जमीन के एक हिस्से में बने एक सरकारी स्कूल द्वारा जमीन के स्वामित्व को लेकर उठाए गए कदमों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि जब उस खाली जमीन पर नशेड़ियों और जुआरियों का जमघट लगता था, तब स्कूल और शिक्षा विभाग ने सुध क्यों नहीं ली.साथ ही उन्होंने ने एक तत्कालीन डीएम का हवाला देते हुए कहा कि मार्केट का निर्माण कर वहां फुटकर दुकानदारों को भी जगह देने व पार्किंग स्थल बनाने का विजन उन्होंने भी दिया था. 

वहीं बुधवार को जमीन के मुद्दे को लेकर उसी स्कूल की कुछ छात्राओं को प्रदर्शन किये जाने पर जिप अध्यक्ष श्री अजीम ने कहा कि ऐसे मामलों में पढ़ाई का नुकसान कर बच्चों को घसीटना ठीक नहीं है.जब पूर्व में अधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका था तो बच्चों को प्रदर्शन के लिये क्यों लाया गया. उन्होंने इस मामले में प्रधानाध्यापिका की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिये.साथ ही उन्होंने ये जानकारी भी दी कि दिये गये आवेदन पर डीएम ने जांच के लिये वरीय अधिकारियों की टीम बना दी है. उनके निर्देश पर सीओ जमीन की पैमाइश कर चुके हैं.सच्चाई की जीत होगी. 

अररिया के आम लोगों को इस मार्केट के निर्माण को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन कुछ बिचौलिया और दलाल किस्म के लोग इसे अनावश्यक मुद्दा बनाकर इसे तूल देने में लगे हैं. चांदनी चौक के समीप मार्केट का निर्माण प्रकरण को लेकर जो झूठ की बुनियादी पर अफवाह फैलाई जा रही है वो ओछी राजनीति का परिचायक है. जिला परिषद की भूमि पर ही इस मार्केट का निर्माण नियमानुसार किया जा रहा.जिसकी स्वीकृति जिला परिषद बोर्ड द्वारा पारित है.जिसकी पूरी जानकारी जिला पदाधिकारी और डीडीसी को भी है. कोई चोरी छुपे ये काम नहीं हो रहा है.जिस भूमि पर मार्केट बनाया जा रहा है वो पूरी तरह अतिक्रमित था.जिसे मुक्त कराकर ही निर्माण किया जा रहा है.वर्षो से इस अतिक्रमित भूमि पर कोई बोलने वाला नजर नहीं आता था. 

जब कोई अच्छा काम होने लगा तो कुछ लोगों को अररिया का विकास हजम नहीं हो रहा है. इस नव निर्मित होने वाले मार्केट में जो दुकानदार पहले से यहां पर दुकान लगाते रहे हैं उन सभी को दुकान देने का प्रावधान किया गया है.साथ ही पार्किंग और शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा.सभी निर्धारित शर्त को पूरा करने वाले मनोकामना कंस्ट्रक्शन को निर्माण का ठेका दिया गया है.उन्हें इक्कीस वर्ष के लिए दस लाख वार्षिक जमा करने की शर्त पर ये काम दिया गया है जो पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार किया गया है. इसमें बिचौलिया और दलाल अपनी राजनीति उल्लू सीधा करने के लिए ऐसा दुष्प्रचार कर भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं. 

जिस स्कूल की छात्रा को एचएम और शिक्षिका ने पढ़ाई छोड़कर किसी के बहकावे में सड़क पर भेज दिया वैसे गैर जिम्मेदार लोगों पर भी शिक्षा विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही.आखिर किसके इशारे पर नन्हें मुन्ने बच्चों को बाजार की सड़कों पर एचएम ने भेजा. ये भी जांच का विषय है. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष जुगनू परवीन ,गुलशन आरा ,शाहनवाज अख्तर ,कलवी देवी ,आसमा खातून ,दिनेश पासवान ,मोनी देवी, आफाक आलम आदि शामिल थे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :