भाजपा किसानों को बदनाम कर रही है-अखिलेश यादव

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाजपा किसानों को बदनाम कर रही है-अखिलेश यादव

लखनऊ .  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में कोई नहीं बचा है जिसे परेशानी न हुई हो. भाजपा को परवाह नहीं कि किसान क्या चाहते हैं? नौजवानों का भविष्य अंधकार में है. किसान-नौजवान दोनों को भाजपा सरकार ने अपमानित किया है. समाजवादी देश को आगे ले जाना चाहते हैं जबकि भाजपाई पीछे ले जाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री जी का सबसे बड़ा काम है नाम बदलना. वे अपने किए उद्घाटन का भी उद्घाटन कर देते हैं. अब किसान और नौजवान मिलकर भाजपा सरकार को कुर्सी से उतारने के लिए संकल्पित है. वहीं लोकतंत्र को बचाएंगें और भाजपा के जाने पर ही किसान विरोधी कानून वापस होंगे. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों की तरक्की और खुशहाली के रास्ते खुलेंगे. 
अखिलेश यादव आज कासगंज, एटा में आयोजित किसान महापंचायत को सम्बोधित कर रहे थे. महापंचायत में लाखों किसान, नौजवान मौजूद थे. इसका आयोजन महान दल के सहयोग से किया गया. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अपने समर्थकों से कहा कि वे साइकिल निशान लेकर आने वाले किसी भी प्रत्याशी का पूरा समर्थन करें. हम सब एकजुट होकर सन् 2022 में  अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. उन्होंने नारा दिया- ‘महान दल ने ठाना है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है.‘ 
     किसान महापंचायत में पूर्व सांसद सलीम शेरवानी, धर्मेन्द्र यादव, रामजी लाल सुमन, चौधरी ब्रजेन्द्र सिंह, कासगंज जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, राकेश राजपूत के अतिरिक्त राजपाल कश्यप तथा उदयवीर सिंह एमएलसीगण भी मौजूद रहे. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय का शिलान्यास किया. उन्हें स्मृतिचिह्न तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. 
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा किसानों के आंदोलन को बदनाम कर रही है. उन्हें देशद्रोही, आतंकवादी, गुण्डा, दलाल, चीन-पाक के एजेन्ट तक कहा गया है. किसान हक मांग रहे है और भाजपा सरकार आंख-कान बंद किए हुए है. इतना अपमान कभी किसानों का किसी सरकार ने नहीं किया. भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों के लाभ के लिए किसानों पर तीन कृषि कानून थोप दिए. जिनके पास खेत नहीं वह किसानों के लिए कानून बना रहे हैं. किसान अपनी फसल और जमींन बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. यह परिवर्तन की लड़ाई है. सभी लोगों को जोड़कर यह काम किया जाएगा. 
     श्री यादव ने कहा कि हम सबको भाजपा के साथ अन्य दलो से भी सावधान रहना होगा. भाजपाई साजिशें करते हैं. नफरत फैलाते हैं. हमें समझदारी से काम करना होगा. समाजवादी पार्टी किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा हम आप दोनों धोखा खाए हैं. अब आगे धोखा नहीं खाएंगे, बल्कि धोखा देने वालों को सबक सिखाएंगे. 
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार झूठे आंकड़े बताती है. वह नहीं बताती कि एमएसपी कितने किसानों को मिला? मंहगाई बढ़ी है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से अन्य दूसरे सामान भी मंहगे हो गए हैं. बिजली का उत्पादन एक भी यूनिट नहीं किया गया और नहीं एक बिजली घर लगाया गया. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य मिलेगा. नौजवानों को नौकरी रोजगार दिया जाएगा. सरकार तो रेल, हवाई अड्डा, बंदरगाह, सभी कुछ बेच रही है. इसी तरह ईस्ट इण्डिया कम्पनी आई थी जो व्यापार करते-करते सरकार बन गई और अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बना लिया. अब भाजपा के लोग सरकार को कम्पनी बना रहे हैं. 
श्री यादव ने कहा कि हमने शानदार एक्सप्रेस-वे बनवाया जिस पर सुखोई, मिराज तथा मालवाहक हरक्यूलिस विमान उतरे. समाजवादी पार्टी की सरकार ने 100 नं0 की सुविधा दी थी ताकि गरीब को थाने जाने की जरूरत न हो. पुलिस में प्रमोशन दिए गए और थानों को पेट्रोल दिया. भाजपा ने बस 100 नम्बर को 112 नम्बर में बदल दिया. भाजपा सरकार ने गंगा साफ नहीं की, काली नदी गंदी बनी है. भाजपा सबको धोखा देती है. अब इसे सबक सिखाने के लिए लोगों ने दृढ़ इरादा कर लिया है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :