बिहार दिवस 22 मार्च को है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार दिवस 22 मार्च को है

आलोक कुमार 

समस्तीपुर. बिहार दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है.22 मार्च को ही साल 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था. इसलिए हर साल राज्य सरकार 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है. 

बिहार का आधुनिक इतिहास 1857 के प्रथम सिपाही विद्रोह में बिहार के बाबू कुंवर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.1912 में बंगाल का विभाजन के फलस्वरूप बिहार नाम का राज्य अस्तित्व में आया.1935 में उड़ीसा इससे अलग कर दिया गया. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिहार के चंपारण के विद्रोह को, अंग्रेजों के खिलाफ बगावत फैलाने में अग्रगण्य घटनाओं में से एक गिना जाता है.स्वतंत्रता के बाद बिहार का एक और विभाजन हुआ और सन 2000 में झारखंड राज्य इससे अलग कर दिया गया.भारत छोड़ो आंदोलन में भी बिहार की गहन भूमिका रही. 


बिहार दिवस को लेकर जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में *बिहार दिवस* की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई. 

बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर ,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण,अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर, निदेशक लेखा एवं प्रशासन, सामान्य शाखा प्रभारी, स्थापना उप समाहर्ता, राजस्व प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, विभिन्न स्कूल कॉलेजों के प्राचार्य ,समाजसेवी संस्थान के प्रतिनिधिगण, डॉक्टर अमृता कुमारी, प्रोफ़ेसर अभिलाषा सिंह, संगीत शिक्षिका जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली, डॉ गौरी शंकर झा, श्री मुकेश केसरी एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे. 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश  

1.कोविड-19 को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम/ खेल कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. 

2. बिहार दिवस की ओपनिंग बिहार गीत के साथ होगी और सम्मान समारोह का आयोजन इस अवसर पर किया जायेगा. 

3. *कृषि यंत्रीकरण एवं जीविका का रोजगार मेला* का आयोजन किया जाएगा, जोकि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जो सरकार मदद दे रही है इसका प्रचार प्रसार होता है कृषि यंत्रीकरण मेले से. 

4. जिलाधिकारी द्वारा एक सम्मान  समारोह का आयोजन कराने का निर्देश अपर समाहर्ता (लो०शि०) को दिया गया एवं पदाधिकारी के रूप में सिविल सर्जन समस्तीपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर ,सामान्य शाखा प्रभारी ,पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भी सदस्य होंगे. 

इस समारोह में कोरोना महामारी जैसे समय में विशिष्ट कार्यों हेतु एवं अपने विभाग में विशेष प्रकार के कार्यों को रूप देने के उपलक्ष में दिया जाएगा. 

5. बिहार दिवस के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन के माध्यम से जगह चयनित कर बुजुर्गों के लिए एक स्पेशल कैम्प लगाकर covid 19 का टीकाकरण किया जाएगा. 

पटेल मैदान में उपर्युक्त निर्धारित कार्यक्रम के सुगम संचालन के लिए ससमय बैरिकेडिंग की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर के देखरेख में करना सुनिश्चित की जाएगी. 


कार्यपालक अभियंता पी एच एच डी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि बिहार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर चिन्हित स्थल पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. 


सिविल सर्जन समस्तीपुर एक दिवसीय बिहार दिवस के अवसर पर आवश्यक चिकित्सीय सुविधा के साथ एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति ससमय सुनिश्चित करेंगे. 

एक दिवसीय बिहार दिवस के अवसर पर चिन्हित सभी स्थलों पर सुरक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर समस्तीपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर की होगी.  
वे आवश्यक स्थानों पर दंडाधिकारी/ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. 

बिहार दिवस 2021 आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर कराएंगे. 
नजारत उप समाहर्ता इस के नोडल पदाधिकारी होंगे. 
प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य प्रशाखा समस्तीपुर/ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर सहयोग प्रदान करेंगे. 


उक्त कार्य के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में निम्नवत कमिटी गठित की जाती है ,जो सभी व्यवस्थाओं को  ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे. 

जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर/ अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर /कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद समस्तीपुर/ जिला उप समाहर्ता समस्तीपुर /कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल समस्तीपुर/ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, समस्तीपुर के द्वारा नामित नोडल पदाधिकारी रहेंगे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :