पंचायत चुनाव पर बुनियाद मजबूत करेगी कांग्रेस ?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पंचायत चुनाव पर बुनियाद मजबूत करेगी कांग्रेस ?

आलोक कुमार 

पटना. बिहार में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी भी सक्रिय हो गई है.बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने सदाकत आश्रम में आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी की मजबूत भागीदारी को लेकर तमाम जिलाध्यक्षों तथा संगठन के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक को आयोजित किया. 

इस बैठक में कांग्रेस के संगठन के सभी पदाधिकारी के साथ-साथ जिलाध्यक्ष भी शामिल थे.बैठक की विषय वस्तु यह थी कि आगामी पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी किस प्रकार अपनी भागीदारी दे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में चर्चा की गई कि आने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी किन उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.इतना ही नहीं बैठक में इस विषय वस्तु पर भी चर्चा किया गया कि किन मानदंडों के तहत पार्टी समर्थन देने के लिए प्रत्याशियों का चयन करेगी. इस बैठक में पंचायत चुनाव के महत्व तथा उपयोगिता पर विमर्श किया गया. 

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि प्रदेश के अंदर पार्टी को अपनी जड़े मजबूत करने के लिए पंचायत चुनाव में जबरदस्त भागीदारी दिखानी होगी.उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव, लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव के तरह ही महत्वपूर्ण होते हैं.अगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ अपनी मजबूती दिखाती है तो आने वाले समय में विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में इसका शुभ परिणाम परिलक्षित होगा. 

बैठक में पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव डा0 चन्दन यादव, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र, आबिदुर रहमान, राजेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़, पूर्व विधायक अमिता भूषण, भावना झा, नरेन्द्र कुमार, लाल बाबू लाल, मनोज कुमार सिंह, रवीन्द्र नाथ मिश्रा, अमित कुमार टुन्ना, डा0 अजय कुमार सिंह, आनन्द माधव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, जया मिश्रा, गुंजन पटेल, चुन्नू सिंह, कुमार आशीष, राजेश कुमार सिंहा, अरविन्द लाल रजक, प्रयाग प्रसाद सिंह, कुन्दन गुप्ता, कैलाश पाल, डा0 विधु शेखर पाण्डेय, विमल कुमार यादव, अनिल कुमार सिंहा, सीताराम चैधरी, अबु तमीम, कुमार भानु प्रताप, कामेश्वर प्रसाद सिंह, असफर अहमद, शशि कुमार सिंह, सुन्दर सहनी, सत्येन्द्र बहादुर, अरविन्द कुमार मुकुल, दिलीप कुमार, अरविन्द कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, सतीश कुमार मनटन, राज कुमार राजन, हसनैन कैसर, शशि रंजन, उदय शंकर पटेल सहित जिला अध्यक्षों ने भाग लिया. 

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है.बताया जाता है कि निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. 


बता दें त्रिस्तरीय बिहार पंचायत चुनाव 2021 में करीब 10 लाख उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे.इस बार 6 पदों के लिए जिनमें मुखिया, पंच, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पद शामिल हैं, के लिए चुनाव होंगे.निर्वाचन आयोग ने सभी 6 पदों के लिए 129 चुनाव चिन्ह भी घोषित कर दिया है.बिहार पंचायत चुनाव 2021 में इस बार कुल 2 लाख 59 हज़ार 260 पदों पर निर्वाचन होना है 
इसमें मुखिया के 8,387 पद, सरपंच के 8,387 पद, वार्ड सदस्य के 1 लाख 14 हज़ार 667 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 11 हज़ार 491 पद, जिला परिषद सदस्य के 1161 और पंच के 1 लाख 14 हजार 667 पदों के लिए चुनाव होना है. 

बिहार पंचायत चुनाव 2021 में भाग्य आजमाने की कोशिश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि इस चुनाव में ' टू चाइल्ड पॉलिसी ' लागू नहीं की जा रही है. यानी दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्ति भी मुखिया सरपंच का चुनाव लड़ सकते हैं.बिहार पंचायत चुनाव 2021 में चाइल्ड पॉलिसी लागू होगा या नहीं, इस सवाल के जवाब में पंचायती राज विभाग के अपर सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम में फिलहाल बदलाव करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव नहीं आने की वजह से मौजूदा अधिनियम के तहत ही चुनाव कराया जाएगा.पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव ने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को भी भ्रम में ना आने की सलाह दी है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :