बंगाल में संघर्ष क्या तृणमूल और वाम के बीच है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बंगाल में संघर्ष क्या तृणमूल और वाम के बीच है

अरुण महेश्वरी  
कैमरे के सामने न बोलने वाले वोटर्स ही किसी चमत्कार के कारक बनेंगे. बंगाल में बीजेपी का आना एक अप्राकृतिक घटना है, बलात् प्रवेश है. लोग हतप्रभ हैं और इसे अंदर से अस्वीकार रहे हैं. 
चूँकि मीडिया की दिलचस्पी सिर्फ़ तृणमूल और भाजपा के बीच टक्कर में रहती है, इसीलिए अस्वीकार की आवाज़ ने मौन को अपनाया है, मीडिया के सभी रूपों को ख़ारिज करने का निर्णय लिया है. इस मौन से यह निष्कर्ष निकालना कि बंगाली डर के मारे नहीं बोल रहे हैं, बंगाली मानसिकता के बारे में एक पूरी तरह भूल समझ को दर्शायेगा.  इस चुनाव में बंगाल की मूल प्रकृति की वापसी, बीजेपी को खोद कर निकाल बाहर करने के ज़रिए होगी. इसीलिए आज तक बंगाल का चुनाव एक पहेली बना हुआ है. 

तृणमूल की बढ़त का तर्क है, पर बीजेपी के दूसरे स्थान पर आने की बातों के पीछे यथार्थ से जुड़ा कोई तर्क नहीं है. 2019 के बाद अब तक हुए पाँच राज्यों के चुनाव में बीजेपी को लोकसभा की तुलना में औसतन 16 प्रतिशत कम मत मिले हैं. यही बताता है कि 2019 के चुनाव में बीजेपी की जीत, भारत के जनतंत्र की एक अस्वाभाविक घटना थी.  

इसीलिए बंगाल में उसे 18 लोक सभा की सीटें मिलने को भी स्वाभाविक नहीं माना जा सकता है. इस बार के चुनाव से बंगाल यदि अपने स्वाभाविक लय में लौटता है तो तृणमूल के बाद, दूसरे स्थान पर वाम-कांग्रेस काफ़ी ताक़त के साथ आना होगा; अर्थात् प्रतिद्वंद्विता तृणमूल और बीजेपी के बीच नहीं, तृणमूल और वाम के बीच ही होगी.चूँकि अभी मीडिया इसे मानने को तैयार नहीं है, इसीलिए लोग उसके प्रति उदासीन है. 

बंगाली अपने मत को ज़ाहिर करने में कहीं से कायर नहीं होता है. स्त्रियाँ भी नहीं! 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :