आदिवासी लड़की के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करें -दास

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आदिवासी लड़की के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करें -दास

आलोक कुमार 
पटना.बिहार कांग्रेस प्रभारी  भक्त चरण दास ने बगहा की रहवासी आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर शरीर पर तेजाब छिड़क कर लाश को फेंकने के जुल्म में शामिल लोगों को फांसी की सजा देने की मांग की है.साथ में पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपये मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है.  

पश्चिमी चम्पारण के बगहा में अपराधियों द्वारा एक आदिवासी लड़की के साथ विगत 15 मार्च को  बलात्कार फिर हत्या कर शरीर पर तेजाब छिड़क कर लाश को फेंकने जैसी दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया था.इसको लेकर पीड़ित परिजनों से 12 दिनों के बिहार कांग्रेस प्रभारी श्री भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने मुलाकात कर उनकी पीड़ा को जाना तथा सरकार से न्याय की मांग की. 

बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा और महिलाएं इस राज्य में सुरक्षित नहीं हैं.उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसम्भव मदद करने का आश्वासन उन्होंने दिया। 

साथ हीं उन्होंने दोनों थाने की पुलिस के द्वारा सीमा विवाद में इतने गंभीर मसले को चार दिन अटकाए रखने पर खीझ प्रकट करते हुए कहा कि अब तक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सम्बंधित थानों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर सकी है जबकि दो अन्य अब भी फरार हैं. 

बिहार के अपराधियों में पुलिस और कानून व्यवस्था से भय समाप्त हो चुका है और इसके जिम्मेदार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.बिहार में माहौल भययुक्त हो गया है. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी लड़की के हत्यारों की पूर्ण गिरफ्तारी तो दूर ये सरकार अब तक परिजनों को  उचित मुआवजा भी नहीं दिला सकी है जो ये बताने को काफी है कि सरकार की शिथिल रवैय्या ने प्रदेश में अपराधियों के मन से कानून व्यवस्था का भय निकाल दिया है. 

बताते चले कि मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव को निर्देश दिया था कि लंबित मामलों का निष्पादन 20 सितम्बर तक करें.संबंधित विभागों के सचिवों से सम्पर्क कर मामले का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें. विधि विभाग द्वारा विशेष न्यायालयों में अनन्य विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाएं. जो विशेष लोक अभियोजक अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहे हैं, उन्हें मुक्त करें. कहा कि आज की बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.राशन कार्ड वितरण, महादलित के अलावा सभी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वासरहित परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराना, उनके लिए आवास निर्माण आदि कार्यों में भी तेजी लाएं.जो नीतीश के नौकरशाह नहीं कर पा रहे हैं. 

इसी क्रम में बेतिया में कांग्रेस नेता दयानंद वर्मा के परिजनों से भी मुलाकात कर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष  डॉ मदन मोहन झा ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि नामजद अभियुक्त सत्तारूढ़ दल के विधायक का नाम आने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है. साथ ही सम्बंधित थाने के थानेदार को ही केस का अनुसंधानकर्ता बना कर मामले की लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है.उन्होंने कहा कि ये सत्ता समपोषित गुंडे हैं और कांग्रेस पार्टी इस हत्याकांड के जांच पर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहती है ताकि निष्पक्ष जांच होकर दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हो सकें. 

नीतीश राज सत्ता संरक्षित अपराधी, माफियाओं के राज में तब्दील हो गया है, जो टेंडर मैनेज, भू-माफियागिरी समेत तमाम किस्म के अपराध में परिलक्षित हो रहा है. दयानंद हत्या कांड में जदयू विधायक रिंकू सिंह ने अपने ठेकेदार पिता के साम्राज्य पर कोई आंच न आवे इसके लिए पुलिस को मेल में लेकर हत्या कराया है. दयानन्द वर्मा के हत्या के पूर्व से घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस चाहती तो हत्या नहीं होती या हत्यारे पकड़ लिए जाते. किन्तु पुलिस हत्या होते और हत्यारों को भागते हुए देखतीं रहीं.  

आदिवासी लड़की और कांग्रेस नेता के परिजनों से मिलने वालों में विधायक श्री राजेश कुमार, विधान पार्षद श्री राजेश राम, पूर्व विधायक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अमिता भूषण, पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, युवा काँग्रेस में पूर्व अध्यक्ष श्री कुमार आशीष, अनुराग सिंह, मृगेंद्र सिंह, पंकज यादव,  कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे राजेश सिंह, श्री जयेश मंगलम उर्फ जय सिंह, श्री शाश्वत केदार पाण्डेय सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहें.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :