मुंबई. बाला साहेब ठाकरे ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तारीफों के आज पुल बांध दिए। सामना में अपने संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है कि कांग्रेस में इंदिरा गांधी के बाद शीला दीक्षित ही एक मात्र मर्द हैं।
ठाकरे ने लिखा है कि एक जमाने में कहा जाता था कि कांग्रेस पार्टी में इंदिरा गांधी एक मात्र मर्द थीं। हालांकि शीला दीक्षित की तुलना इंदिराजी से नहीं कही जा सकती है। फिर भी यह सत्य है कि कांग्रेस में इन दिनों शीला एक मात्र मर्द हैं।
ठाकरे आगे लिखते हैं कि वे स्पष्टवक्ता के साथ कठोर कदम उठाने वाली महिला हैं, इसलिए उनकी प्रशंसा किए बिना नहीं रहा जा सकता है। शीला दीक्षित ने दिल्ली में परप्रांतियों की बढ़ती भीड़ के खिलाफ कठोर भूमिका अपनाई है। उन्होंने बिना किसी के परवाह किए कहा कि पड़ोसी राज्यों से होने वाले पलायन के चलते दिल्ली की समस्या लगातार बढ़ रही है।
बाल ठाकरे कहते हैं कि शीला दीक्षित ने जो बात दिल्ली के बारे में कही है, वही बात पूरी तरह से मुंबई पर भी लागू होती है। मुंबई की समस्या का कोई अंत नजर नहीं आता।