आखिर मोदी है, तो मुमकिन है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आखिर मोदी है, तो मुमकिन है

आलोक कुमार

भोपाल.प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी ने कहा कि कांग्रेस को विकास पसंद नहीं है.वह जंग लगे लोहे की तरह है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन इस वादे को वह पूरा नहीं सकी.

     पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मजूबरी में खट्टे मन से नारी शक्ति वंदन अधिनियम का समर्थन किया. इसकी वजह यह है कि महिलाएं-बहनें जग गई हैं.इनकी नीयत में खोट है.उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन महिलाओं को धोखा देने के लिए तैयार बैठे हैं. इसीलिए इन लोगों ने 60 साल तक विधेयक को पारित नहीं होने दिया.

      ‘गरीबों का जीवन कांग्रेस के लिए एडवेंचर टूरिज्म है’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के लिए गरीबों का जीवन एक एडवेंचर टूरिज्म है, गरीबों की बस्ती पिकनिक मनाने और वीडियो शूट करने का लोकेशन बन गई है. इन्होंने अतीत में भी यही काम किया. देश-विदेश के अपने दोस्तों में यहां की गरीबी का माखौल उड़ाया और आज भी यही कर रहे हैं, जबकि भाजपा की सरकार भारत को भव्य बना रही है और यह तस्वीर दुनिया को दिखा भी रहे हैं.

       पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने अब अपनी बर्बादी का ठेका किसी और को दे दिया. अब कांग्रेस को कांग्रेस के नेता नहीं चला रहे हैं. अब कांग्रेस एक कंपनी बन गई है. इसके नारे से लेकर नीति तक सब आउटसोर्सिंग पर चल रहा है. इसका ठेका अर्बन नक्सलियों के पास है. कांग्रेस को अब अर्बन नक्सली चला रहे हैं. कांग्रेस अब खोखली हो चुकी है, यह उसके कार्यकर्ता भी महसूस कर रहे हैं.

       पीएम मोदी ने कहा, ये मोदी की गारंटी का नतीजा है और जब मोदी- बीजेपी गारंटी देती है, तो यह हर घर घर तक पहुंचती है. मोदी यानी हर गारंटी होने की गारंटी. मेरे परिवार को लोगों आज बड़ी संख्या में मेरी बहने और बेटियां आई हैं. आपको मोदी ने जो गारंटी दी थी, वो भी पूरी हो गई. कुछ दिन पहले लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित करने का कानून पारित हो गया. लंबे समय से देश इसका इंतजार कर रहा था. ये तक कहा जाने लगा कि शायद ये कभी नहीं हो पाएगा. आखिर मोदी है, तो मुमकिन है. मोदी है तो हर गारंटी पूरी होनी की गारंटी है. लेकिन आज मैं एमपी समेत पूरे देश की बहनों को सावधान भी करना चाहता हूं. कांग्रेस और उसके नए नए घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में खट्टे मन से समर्थन किया है, बेमन से किया है. ये खट्टापन उनके बहानों में दिखाई देता है. ये इनके गठबंधन में जितने लोग हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने 30 साल तक कानून पास नहीं होने दिया. संसद में हुड़दंग किया, बिल फाड़ दिए. अब मजबूरी में बिल का समर्थन किया है. अब जब समझ गए कि इनका चाल चरित्र सबके  सामने आया है, तो कहने लगे कि ये क्यों नहीं किया, वो क्यों नहीं किया. 

    पीएम मोदी जूंबरी मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता महाकुभ में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने खुली जीप में भोपाल में रोड शो भी किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनकी एक झलक देखने को बेताब नजर आए.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :