पुलिस उत्पीडन की जांच करेगा सपा का जांच दल

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पुलिस उत्पीडन की जांच करेगा सपा का जांच दल

लखनऊ . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर चित्रकूट, आगरा एवं बहराइच में पुलिस उत्पीड़न और गोरखपुर तथा गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटरनोएडा) में नृशंस हत्याकाण्डों की जांच के लिए गठित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के जांच दल जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और पीडि़त के परिवारीजनों से भेंट करने के उपरांत पार्टी मुख्यालय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. 
    जनपद बहराइच के ग्राम सभा सईदा बबनी थाना रिसिया विधानसभा मटेरा में विगत 31 मार्च 2021 को राजस्व विभाग के कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों के बीच हुए विवाद में पुलिस द्वारा ग्रामवासियों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न की जांच हेतु समाजवादी पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल 9 अप्रैल 2021 को बहराइच पहंुचेगा. प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री सुरेश यादव एवं नफीस अहमद विधायक, राजेश यादव राजू, सदस्य विधान परिषद, हाफिज अयाज अहमद जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बाराबंकी तथा राम हर्ष यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बहराइच शामिल हैं. 
   जनपद चित्रकूट के जिलाध्यक्ष श्री अनुज यादव सहित समाजवादी पार्टी के 12 पदाधिकारियों को दिनांक 16 मार्च 2021 को पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से जेल भेज दिया गया. इनसे मिलने हेतु 10 अप्रैल 2021 को समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमण्डल जनपद चित्रकूट पहुंचेगा. प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों के नाम है सर्वश्री विशम्भर प्रसाद निषाद सांसद, डॉ0 मान सिंह यादव सदस्य विधान परिषद, रमेश मिश्रा, सदस्य विधान परिषद, वीर सिंह पटेल, पूर्व प्रत्याशी तथा शमीम बांदवी पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बांदा. 
   जनपद आगरा के थाना जैतपुर नईबस्ती निवासी धर्मेन्द्र कश्यप की गत 4 अप्रैल 2021 को पुलिस हिरासत में निर्मम पिटाई से हुई मौत से दुःखी एवं पीडि़त परिवार से मिलने एवं घटना की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है जो 10 अप्रैल 2021 को आगरा जाएगी. सर्वश्री डॉ0 राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं एमएलसी, डॉ0 दिलीप यादव एमएलसी, ओम प्रकाश वर्मा पूर्व विधायक, रामगोपाल बघेल जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी आगरा, श्रीमती हंस कली उर्फ रानी निषाद पूर्व प्रत्याशी बाह, नंदकिशोर कश्यप जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आगरा तथा श्रीकृष्ण वर्मा आगरा जांच कमेटी के सदस्य हैं. 
   जनपद गोरखपुर की ग्रामसभा मकरंदपुर थाना बड्हलगंज में दिनांक 3 अप्रैल 2021 को राकेश चौरसिया की सोते समय जलाकर हत्या की जांच के साथ पीडि़त परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी की 6 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है जिसमें सर्वश्री संतोष यादव सनी सदस्य विधान परिषद, राम भुआल निषाद एवं रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री, नगीना प्रसाद साहनी जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोरखपुर कृष्ण भान सिंह सैंथवार सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा दीपक दीप चौरसिया पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश शामिल हैं. 
    जनपद गौतमबुद्धनगर (ग्रेटर नोएडा) के थाना दादरी क्षेत्र में स्थित रेलवे रोड के पास बिहार कालोनी निवासी श्री वीर सिंह के साढ़े तीन वर्ष के पुत्र दक्ष की निर्मम हत्या से दुःखी एवं पीडि़त परिवार से मिलकर घटना की जांच हेतु गठित 9 सदस्यीय जांच कमेटी में सर्वश्री शाहिद मंजूर पूर्व मंत्री, रमेश प्रजापित राष्ट्रीय सचिव, राकेश यादव सदस्य विधान परिषद, वीर सिंह यादव जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर, फकीर चंद्र नागर प्रदेश सचिव, राजकुमार भाटी प्रवक्ता, दिनेश गूर्जर पूर्व प्रदेश सचिव बुलन्द शहर तथा अतुल प्रधान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा एवं सुनील चौधरी (नोएडा) होंगे. यह जांच कमेटी 11 अप्रैल 2021 को घटनास्थल पर पहुंचेगी. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :