वैक्सीन ले चुके 21000 से ज्यादा संक्रमित

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

वैक्सीन ले चुके 21000 से ज्यादा संक्रमित

आलोक कुमार 
पटना.देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तबाही मचा रही है.पिछले एक साल से अधिक समय से जारी महामारी में बुधवार को पहली बार दो हजार से अधिक लोगों की जान गई, जबकि तीन लाख के पास नए केस सामने आए.इन सबके बीच, सरकार वैक्सीनेशन प्रक्रिया को और तेज करने में लगी हुई है.एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का ऐलान भी हो चुका है. 

अब सरकार ने जो ताजा आंकड़े दिए हैं, उससे चंद लोगों में भी जो वैक्सीन को लेकर आशंकाएं हैं, वे भी कम होंगी.दरअसल, केंद्र ने बुधवार को आंकड़े जारी करके बताया है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, उनमें सिर्फ 5500 लोग ही कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.यानी कि दस हजार में सिर्फ तीन लोग ही संक्रमित पाए गए हैं. 

केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर बताया कि कोविशील्ड या कोवैक्सीन की पहली खुराक ले चुके 21000 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि उनकी दोनों खुराक ले चुके लोगों में से भी 5500 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए. अभी तक कोवैक्सीन और कोविशील्ड की तकरीबन 13 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी है.कोवैक्सीन की 1.1 करोड़ डोज में 93,56,436 लोग पहली डोज लगवा चुके हैं.पहली डोज के बाद पॉजिटिव होने वालों की संख्या 4208 है जोकि 0.04 फीसदी है.वहीं, 17,37,178 लोग कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं। सिर्फ 695 लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं.यह दूसरी डोज लगवा चुके लोगों का सिर्फ 0.04 फीसदी ही है. 

सरकार ने बताया है कि देश में अब तक जितने लोगों को वैक्सीन लगी है, उसमें से कितने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.ये रिपोर्ट वैक्सीन को लेकर उत्साह बढ़ाने वाली है. 

कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लेने वालों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है। दरअसल, कहा गया है कि वैक्सीन लगने के बाद भी लोग कोविड 19 से संक्रमित हो सकते हैं.अब सरकार ने बताया है कि देश में अब तक जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, उसमें से कितने कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कोवैक्सीन टीके की दूसरी खुराक के बाद करीब 0.04 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए और कोविशील्ड की दूसरी खुराक के बाद 0.03 प्रतिशत लोग संक्रमित मिले. 

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा बनाई जा रही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड के बारे में सरकार ने 20 अप्रैल तक का आंकड़ा सामने रखा है.इसके अनुसार, कोविशील्ड की 11 करोड़ 60 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई हैं. 10,03,02,745 ने पहली खुराक ली, जिसमें से 17,145 कोविड पॉजिटिव हुए. 1,57,3,2754 ने दूसरी खुराक ली, जिसमें से 5014 लोग संक्रमित हुए. 

वहीं कोवैक्सीन की 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा डोज दी गई है. 93,56,436 को पहली खुराक मिल गई है, जिसमें से 4208 कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और 17,37,178 को दूसरी भी डोज लग गई है, जिसमें से 695 कोविड 19 की चपेट में आ गए. 

इनमें 92,01,728 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक और 58,17,262 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गईं. इसके अलावा 1,15,62,535 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को पहली खुराक और 58,55,821 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को दूसरी खुराक दी गई.60 साल से ज्यादा उम्र के 4,73,55,942 लाभार्थियों को पहली और 53,04,679 को दूसरी खुराक दी गई.इसके साथ ही 45 से 60 साल उम्र के 4,35,25,687 लाभार्थियों को पहली और 14,95,656 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई. 

सरकार ने बताया कि तीस साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में पहली लहर में कोविड-19 के 67.5 फीसद मामले आए थे, वहीं दूसरी लहर में इस आयुवर्ग के 69.18 प्रतिशत मामले आए हैं. महामारी की पहली लहर में 20 से 30 साल के आयुवर्ग में कोविड-19 के 20.41 प्रतिशत मामले आए, जबकि दूसरी लहर में इस आयुवर्ग के 19.35 प्रतिशत मामले रहे। महामारी की पहली लहर में 10 से 20 साल के आयुवर्ग में कोविड-19 के 8.07 प्रतिशत मामले मिले थे.दूसरी लहर में 8.50 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. 

बिहार सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि आगामी एक मई से 18 साल और उससे ज्यादा की उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्वीट कर यह जानकारी दी है. 

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के विकराल होने के बीच सरकार ने बड़ा फैसला किया था. 1 मई से अब देश में 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई थी. इसके बाद बुधवार को सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा कि '18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.' 





 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :