दो दर्जन जिले में पेट्रोल की कीमत शतक पार

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

दो दर्जन जिले में पेट्रोल की कीमत शतक पार

आलोक कुमार 
पटना.चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में रांची हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के दिल्‍ली आवास पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं.दिल्ली में 17 अप्रैल से रहकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिताश्री  जी की सेवा करने में लगे रहे.आज नेता प्रतिपक्ष पटना लौटे.उनके अनुसार लालू जी जुलाई माह में पटना आ रहे हैं. 

नेता प्रतिपक्ष के पटना आगमन के साथ ही सत्ताधारी नेताओं के द्वारा हमला तेज कर दिया गया है.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव संकटकाल में जनता के साथ खड़े नहीं होते. जनता के हितों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. जब भी बिहार में संकट की स्थिति आती है तो वे बिहार से गायब रहते हैं. अब कोरोना कुछ ठीक हुआ है तो टूरिस्ट की तरह बिहार आ गए हैं. उन्हें बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं रहता है. सिर्फ और सिर्फ सरकार की आलोचना करना वो जानते हैं. 

वहीं जदयू के विधान पार्षद नीरज ने ट्वीट कर कहा है कि ट्विटर बबुआ ने खोजा कोरोना संक्रमण से लड़ने का तरीका.कोरोना काल में खुद 228 और लालू फैमिली 1319 ट्वीट व रिट्वीट का गवाह बना. कोविड-19 के संकट से लड़ने के लिए नई दवा का इजाद किया. ट्वीट और रिट्वीट दवाई का ईजाद किया.  

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि डबल इंजन सरकार के ट्रब्लिंग मल्टीपल नुक़सान हो रहा है.पेट्रोल 100 रू. पार कर सरकार कह रही, हमने किया है अहसान.पूँजीपतियों के फ़ायदे ख़ातिर, जनता करे भुगतान.  

जी देश भर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. खास कर समाज के मध्यम आय वर्ग के लोगों को पेट्रोल और डीजल की रोजाना बढ़ रहे कीमतों की वजह से काफी परेशानी हो रही है.  

उनके जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. बिहार की बात करें तो यहां 27 जिलों में पेट्रोल की कीमतों ने शतक लगाया है. इन जिलों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार पहुंच गई है. बिहार के सीतामढ़ी जिले में मंगलवार को राज्य भर में सबसे ज्यादा दाम 101.93 रुपये पर पेट्रोल बिकी.सीतामढ़ी - 101.73,बेतिया - 101.12,बांका - 101.00,कैमूर - 101.00,भागलपुर - 100.96,मोतिहारी - 100.91,लखीसराय - 100.90,सुपौल - 100.85,मुंगेर - 100.79 
,बक्सर - 100.79, जमुई -100.77,किशनगंज - 100.77,अररिया - 100.72, सासाराम - 100.66, कटिहार - 100.59,पूर्णिया - 100.58, गोपालगंज - 100.58,शेखपुरा - 100.53,मधेपुरा - 100.43, सहरसा - 100.37, गया - 100.34,नवादा - 100.21, आरा - 100.17,सिवान - 100.17,दरभंगा - 100.16,छपरा - 100.14 और मुजफ्फरपुर - 100.09 में बिका. 

मई के महीने में 16 बार तेल के दामों में वृद्धि होने के बाद जून के महीने में भी अब तक 11 बार कीमतों में इजाफा हो गया है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 23 जून, 2021 दिन बुधवार को तेल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. पटना में आज पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.56 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. कल राज्य में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा हुआ है. 

तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 100.18 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.13 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच रहा है. गया में पेट्रोल 100.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. पूर्णिया में पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. भागलपुर में पेट्रोल 100.96 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. 

ऐसे में अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें, तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपए प्रति लीटर होगा. पटना: देश भर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. खास कर समाज के माध्यम आय वर्ग के लोगों को पेट्रोल और डीजल की रोजाना बढ़ रहे कीमतों की वजह से काफी परेशानी हो रही है. 

पड़ोसी झारखंड में पेट्रोल की कीमत 23 जून, 2021 93.49 रुपए है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :