किसानों पर शर्मनाक हमला

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

किसानों पर शर्मनाक हमला

हिसाम सिद्दीकी 
चण्डीगढ! किसानों के साथ दुश्मनी पर उतरे हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर ने बाकायदा एक शर्मनाक साजिश के तहत करनाल में किसानों पर लाठी चार्ज कराया. किसानों का इल्जाम है कि इस काम के लिए खट्टर ने एक नए आईएएस अफसर आयुष सिन्हा का इस्तेमाल किया. इसलिए सिन्हा ने किसानों के मुजाहिरे के दिन सुबह सवेरे पुलिस को हिदायत दी कि बैरीकेड तोड़कर आगे बढने वाले किसानों के सर फोड़ दो, कोई किसान सही सलामत जाना नही चाहिए. इसे आप मेरा तहरीरी आर्डर समझिए. आयुष सिन्हा का यह वीडियो वायरल हो गया लेकिन उनकी पुलिस को दी गई हिदायत पर अमल हुआ और बस्तारा टोल प्लाजा पर पुलिस ने किसानों को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. मजिस्ट्रेट के वीडियो पर हंगामा हो गया तो खट्टर सीधे उसके बचाव में आ गए और कहा कि सख्ती जरूरी है. उन्होने कहा कि मजिस्ट्रेट की नीयत खराब नहीं थी अल्फाज कुछ गलत हो गए. किसानों के दबाव में डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई होगी लेकिन खट्टर ने कोई कार्रवाई नहीं होने दी. कई दिनों बाद मजिस्ट्रेट सिन्हा को हटाया गया तो उनके साथ बीस दीगर आईएएस अफसरान के तबादले कर दिए गए ताकि ऐसा न लगे कि किसानों पर लाठी चार्ज कराने की वजह से आयुष सिन्हा को हटाया गया है. 
मनोहर लाल खट्टर ने पहले किसानों पर लाठी चलवा दी बाद में किसानों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करते हुए किसान लीडर और भारतीय यूनियन के प्रदेश सदर गुरनाम सिंह चढूनी समेत पांच सौ किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. इतना ही नहीं इस लाठी चार्ज के अगले दिन सोनीपत में मुजाहिरा कर रहे चार सौ किसानों पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया. किसान आंदोलन के शुरू होने से अब तक खट्टर सरकार ने जितने किसानों के खिलाफ मुकदमे लिखवाए हैं अगर सबकी गिरफ्तारी होने लगे तो शायद हरियाणा का एक भी किसान नहीं बचेगा जो जेल न चला जाए. लाठी चार्ज होने के खिलाफ किसानों ने बहादुरगढ और जींद समेत तकरीबन सभी शहरों और हाईवेज पर मुजाहिरे किए. भारतीय किसान यूनियन (उगराहा) का कहना है कि उसने हरियाणा में छप्पन मकामात पर मुजहिरे किए हैं. यह मुजाहिरे रूकने वाले नहीं अब किसान अपने गांव में किसी बीजेपी लीडर को घुसने नहीं देंगे. 
हरियाणा के करनाल में 30 अगस्त को किसानों की महापंचायत मुनअकिद की गई. महापंचायत में तीन बड़े फैसले लिए गए. इसमें किसानों पर लाठी चार्ज करने वाले अफसरान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी शामिल है साथ ही किसान पंचायत में सरकार से मतालबा किया गया कि लाठी चार्ज के दौरान मरने वाले किसान के घर वालों को पच्चीस लाख रूपए की मुआवजा रकम और एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाए. किसानों ने यह भी मतालबा किया कि जो किसान लाठी चार्ज में जख्मी हुए हैं उनको सरकार दो-दो लाख रूपए का मुआवजा दे. 
याद रहे कि भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग के खिलाफ मुजाहिरा करने वाले किसानों पर 28 अगस्त को बस्तारा टोल प्लाजा पर खट्टर पुलिस ने किसानों पर जम कर लाठी चार्ज किया. करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहा है कि जो भी किसान मिले उसका सर फोड़ दो. सीने पर भगत सिंह की तस्वीर लगाए खून में डूबे जख्मी किसानों की तस्वीरें वायरल हुई तो खट्टर सरकार की चौतरफा मजम्मत शुरू हो गई. खुद बीजेपी के मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने एसडीएम को बर्खास्त करने और मनोहर लाल खट्टर से किसानों से माफी मांगने के लिए कहा. कांग्रेस ने इस लाठी चार्ज की सख्त अल्फाज में मजम्मत करते हुए कहा कि किसानों पर हुए जुल्म ने जलियांवाला बाग के दरिंदे जनरल डायर की याद दिला दी. 
कांग्रेस ने हरियाणा में किसानों पर लाठी-चार्ज की मजम्मत करते हुए कहा कि इसने ‘जनरल डायर‘ की याद दिला दी और किसानों पर पड़ी लाठी बीजेपी सरकार के ताबूत में कील साबित होगी. कांग्रेस के साबिक सदर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘फिर खून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!“ कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘किसान मेहनत करके खेतों में लहलहाती हुई फसल देते हैं. बीजेपी सरकार अपना हक मांगने पर उन्हें लाठी से लहूलुहान करती है. किसानों पर पड़ी एक-एक लाठी बीजेपी सरकार के ताबूत में कील का काम करेगी.“ पार्टी के चीफ तर्जुमान रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में इल्जाम लगाया, ‘‘आज बीजेपी-जेजेपी की ‘बुजदिल सरकार’ ने करनाल में कसान पर बेरहमी और बरबरियत भरा लाठी चार्ज कर एक बार फिर ‘जनरल डायर’ की याद दिला दी. पुरअम्न तरीके से मुखालिफत कर रहे किसानों को जानवरों की तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. दर्जनों लहुलुहान हो गए और सैकड़ों को चोटें आईं.“ उन्होंने दावा किया, ‘‘एक बार फिर साबित हो गया कि किसान के असली ‘दुश-मन’ हैं- दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल खट्टर. बीजेपी-जेजेपी सरकार ने मिलकर पिछले नौ महीनों से किसानों के हिस्से में लाठीचार्ज, पानी की बौछारें, आंसू गैस के गोले और कीलें व नश्तरों की अजीयत लिख दी हैं.“ 
सुरजेवाला ने हरियाणा के वजीर-ए-आला और डिप्टी चीफ मिनिस्टर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मनोहर लाल खट्टर- दुष्यंत चौटाला ने आज किसान नहीं, हमारे ‘भगवान’ को पीटा है...... सजा मिलेगी. सड़कों पर बहते और किसानों के जिस्म से रिसते खून को आने वाली तमाम नस्लें याद रखेंगी. अब भी वक्त है- या तो किसानों के साथ खड़े हो जाइये या गद्दी छोड़ दीजिए.“ गौरतलब है कि बीजेपी की एक मीटिंग के खिलाफ मुजाहिरा करते हुए करनाल की तरफ बढ़ रहे किसानों के एक ग्रुप पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें तकरीबन पचास लोग जख्मी हो गए. प्रदेश वर्किंग कमेटी की यह मीटिंग नगर चुनावों को लेकर हो रही थी. इस मीटिंग में हरियाणा के वजीर-ए-आला मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश बीजेपी के सदर ओम प्रकाश धनखड़ और पार्टी के दीगर सीनियर लीडर मौजूद थे। 
नए किसानी कानूनों के जरिए मरकजी सरकार पर हमलावर रहने वाले कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने 28 अगस्त को हरियाणा में किसानों पर हुई ‘बरबरियत’ को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने एक जख्मी किसान की तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें सफेद कुर्ता-पायजामा पहने किसान के माथे से खून निकल रहा है, और उसके पूरे कपड़े खून में लाल हो रखे हैं. राहुल गांधी के अलावा दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने भी इसको लेकर निशाना साधा है. 
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘पुरअम्न मुजाहिरा कर रहे किसानों पर इस तरह लाठीचार्ज करना सरासर गलत है.’ अरविंद केजरीवाल ने भी दो किसानों की तस्वीरें लगाई हैं, उनके कपड़े भी खून से सने हुए हैं और उनके माथे से खून निकलता हुआ दिख रहा है. बता दें, हरियाणा के करनाल में किसानों पर पुलिस की कार्रवाई की मुखालिफत में किसान करुक्षेत्र समेत दीगर जगहों पर सड़क पर उतर आए. पुलिस कार्रवाई से गुस्साए किसानों ने हरियाणा भर में कई रास्तों को बंद कर दिया. 
जदीद मकज

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :