संजय जायसवाल बहुत नाराज हैं

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

संजय जायसवाल बहुत नाराज हैं

आलोक कुमार

बेतिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल बेहद नाराज हैं.बिहार में चल रही समझौता डबल इंजन की सरकार की विधि व्यवस्था के मौजूदा हालातों पर जमकर बरस गये. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल का कहना है कि सुबह बेतिया से पटना की ओर चला हूं.रास्ते में सेमरा में जनता ने सड़क जाम किया था. उनसे मिलने पर पता चला कि सेमरा में आए दिन चोरी हो रही है और आज जब गांव वालों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल हुआ.

तुरकौलिया थाना प्रभारी को फोन किया गया तो उल्टे में वह गांव वालों को धमकाने लगा कि हम आएंगे तो तुम ही लोगों को गिरफ्तार करेंगे.पूर्वी चंपारण के थानों में बहुत अव्यवस्था हो गई है.रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं और मोतिहारी पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अक्षम सिद्ध हो रहा है.रक्सौल हत्याकांड के बारे में भी मैंने बात किया था नतीजा अभी तक नहीं निकला. मैं आज स्वयं डीजीपी से मिलकर पूर्वी चंपारण जिले के कानून व्यवस्था के बारे में बात करूंगा.


जी हां बिहार में विधि व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष

कहते हैं कि केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार है फिर भी सरकार अपराध पर लगाम लगाने में क्यों विफल हो रही है.सूबे में विधि-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. सूबे के मुखिया सुशासन की बंशी बजा रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ जाकर जनादेश का अपमान किया है.इस तरह से एनडीए सरकार को घेरा जा रहा है.वैसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल बेहद नाराज   होकर सोशल मीडिया पर बिहार में विधि व्यवस्था के मौजूदा हालातों को पोस्ट करके प्रदेश की गिरती विधि व्यवस्था का स्तर पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं समझौता डबल इंजन की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.वे यहीं पर रूके नहीं उन्होंने पोस्ट के माध्यम से कहा कि पूर्वी चंपारण में बिगड़े हुए विधि व्यवस्था को लेकर वे डीजीपी से बात करेंगे.

दरअसल आज पटना से अपने संसदीय क्षेत्र बेतिया की ओर जाने के क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को सेमरा में सड़क जाम मिला.जब उन्होंने निकल कर देखा तो गांव वालों ने बताया कि कल एक मोटरसाइकिल चोर को गांव वालों ने मिलकर पकड़ लिया था.मगर वह भाग गया.जब इस संबंध में स्थानीय थाना प्रभारी को जानकारी दी गई.तो थाना प्रभारी के द्वारा उल्टे ग्रामीणों को ही गिरफ्तार करने की धमकी दी गई.स्थानीय थाना प्रभारी के रवैया से ग्रामीण बेहद आक्रोशित नजर आ रहे थे.डॉ संजय जायसवाल ने देखा कि किस तरह से आम जनता पुलिस के रवैए से बेहद नाराज है.यह देख समझकर ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रदेश में विधि व्यवस्था के नाजुक हालात को लेकर वह डीजीपी से बात करेंगे.उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी बिहार के नीतीश सरकार को पिछले कार्यकाल के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कई मामलों में कटघरे में खड़ा कर चुके हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :