भारत बंद,काला दिवस और बिहार बंद

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भारत बंद,काला दिवस और बिहार बंद

आलोक कुमार  
पटना.राष्ट्रीय जनता दल ने बंद को और लम्बा कर दिया.26 मार्च को किसान संगठनों का भारत बंद है.गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 26 मार्च को ही बिहार विधानसभा में हुई घटना को लेकर काला दिवस और बिहार बंद करेंगे.इस बंद में महागठबंधन भी शामिल है. 

बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना के विरोध में राजद ने 26 मार्च को बिहार बंद का ऐलान किया है. 10 सर्कुलर रोड पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार के अधिकारियों को अप्रत्यक्ष तौर पर चेतावनी दी है.तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शर्म और नैतिकता बेचने का आरोप लगाया.इसके साथ उन्होंने ताबड़तोड़ ट्वीट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की पंक्तियों के सहारे कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद किया. 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पुलिस अब जदयू पुलिस हो गई है. उन्होंने सत्ता पक्ष को चेतावनी वाले लहजे में कहा कि हम डरने वालों में से नहीं हैं. लड़ाई चलती रहेगी."पुलिस की बंदूक के नोंक पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 2021 विधेयक पास कराया गया.तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी हाल में बिहार सरकार को इस कानून को वापस लेना पड़ेगा या इसमें संशोधन करना पड़ेगा." 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समझना पड़ेगा कि सरकार कब पलट जाएगी, ये कोई नहीं जानता है, इसलिए सबको यह देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, मेरे पास विधानसभा में हुई घटना की बहुत सारी फुटेज मौजूद हैं.लोकतंत्र में इस तरह से सत्ता नहीं चलती है.  

उन्होंने कहा कि 26 मार्च को किसान संगठनों का भारत बंद है. ''विधानसभा में विधायकों के साथ हुए अत्याचार के विरोध में तथा बेरोजगारी के मुद्दे पर 26 मार्च को महागठबंधन द्वारा बिहार बंद का ऐलान किया.पार्टी इस दिन काला दिवस मनाएगी.''तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि ऐसी घटना विधानसभा में नहीं हुई हैं. तेजस्वी ने दावा करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर तीन दिन और तीन रात सदन में धरने पर बैठे रहे थे, लेकिन उस समय सरकार बाहर से पुलिस नहीं बुलाई थी.' 


उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा की घटना को अभूतपूर्व बता रहे हैं. विधायकों को पीटने वाले पुलिसकर्मियों को क्लिीनचीट दे रहे हैं, लेकिन विधानसभा में हुई घटना पर खेद प्रकट नहीं किया.'बंदूक के बल पर बिल पेश किया'तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में धमकी दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे किसी भी तर्कपूर्ण प्रश्न का जवाब नहीं दिया गया. इस बार के सत्र मंत्रियों ने बहस का स्तर गिराया. उन्होंने कहा कि बंदूक के बल पर बिल पेश किया गया और उसे पास कराया गया.  

तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करवाया गया और मेरे ऊपर पत्थर फेंके गए.लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में विधायकों को पिटवाने का काम किया गया. महिला विधायकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसकी मुख्यमंत्री ने निंदा तक नहीं की है. उन्होंने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पूरी तरह काला कानून बताया.उन्होंने 26 मार्च को बिहार बंद का ऐलान करते हुए कहा कि हम बिलकुल चुप नहीं बैठेंगे. कांग्रेस ने राजद के बिहार बंद को अपना समर्थन दिया है. 

तेजस्वी ट्वीट कर कहा कि लोहिया जयंती और भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च पर CM नीतीश कुमार ने अपनी पुलिस से करोड़ों लोगों द्वारा निर्वाचित माननीय सदस्यों को जूतों से पिटवाने तथा सदन के अंदर लाठी-बंदूक़ की नोक पर काला बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक पास करा लोकतंत्र को शर्मसार करने का कलंकित कार्य किया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :