आम लोगों का जीवन दूभर हो गया -अखिलेश

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आम लोगों का जीवन दूभर हो गया -अखिलेश

लखनऊ . सैफई में किसानों के बीच दो दिन होली मनाने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जब समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ आए तो सैकड़ो कार्यकर्ता, नगर के संभ्रान्त नागरिक, राजनेता उनसे मिलने पहुंचे. विभिन्न जनपदों से भी बड़ी तादाद में लोग उनसे मिलने आए थे. इनमें सभी धर्मो को मानने वाले लोग भी थे. श्री अखिलेश यादव जी ने सभी को होली की बधाई दी और उनके सुखद भविष्य की कामना की. 
    इस अवसर पर अपने संबोधन में  अखिलेश यादव ने कहा कि मंहगाई की मार से इस बार होली पर्व किसी तरह संपन्न हो तो गया लेकिन भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण जनता का मनोबल गिरा हुआ है. लोगों में हताशा है और जिंदगी दूभर हो गई है. इस पर भी भाजपा का तुर्रा यह है कि राज्य की जनता के इससे अच्छे दिन कभी नही आ सकते. 
    श्री यादव ने कहा कि भाजपा के कारण राज्य गुंडा, माफियाओं और अपराधियों की गिरफ्त में है. महिलाएं-बच्चियां अपमानित हो रही हैं. लोगो का जानमाल सुरक्षित नहीं रह गया है. सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना भाजपा का एजेंडा है. समाज में नफरत फैलाना और जातियों के बीच दूरी पैदा करना भारतीय जनता पार्टी की रणनीति और राजनीति दोनों है. भारतीय समाज में भाईचारा की मजबूती कायम रखने में भाजपा अड़चने पैदा करती है।. 
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानो की हालत दयनीय है. नौजवान बेकारी के शिकार हैं. उनका भविष्य अंधकारमय है. भाजपा अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है. भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश बदहाल होता जा रहा है. 
    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव  राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस मौके पर बड़ी तादाद में एकत्र कार्यकर्ताओं का कहना था कि राज्य की जनता श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना देखना चाहती है. अभी से सपा की सरकार बनाने की तैयारी के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने में एकजुट होने का उन्होने संकल्प लिया. उनका कहना था कि भाजपा के कुराज से सपा ही मुक्ति दिला सकती है. 
    भाजपा राज में नोटबंदी, जीएसटी से रोजी-रोजगार खत्म हो गया. जनाक्रोश चरम पर है. लाकडाउन में सरकार की संवेदनहीनता से कितने ही श्रमिकों की मौत हो गयी. आज किसान आंदोलन में भी ढाई सौ से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. भाजपा  को इससे कोई नाता रिश्ता नहीं है. भाजपा के झूठे वादो पर अब जनता भरोसा नहीं करेगी. सन्् 2022 के चुनावो में इस बार भाजपाई छलकपट नहीं चलेगा, जनता सावधान है. भाजप की विदाई और समाजवादी सरकार का बनना तय है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :