चढ़त चैत चित लागे न रामा....

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

चढ़त चैत चित लागे न रामा....

चंचल  
ग्लोब का अकेला विज्ञान है जो काल  की गणना करता है , इसे कालांतर में ज्योतिष कहा गया , या ज्योतिष के काम आया . यह  गणना तीन ग्रहों से चलती है , सूर्य , चन्द् और सौर . दिलचस्प हवाला यह है कि यह खेल न ही गुप्त है,  और न ही पाखंडी . सूर्य का घटना बढ़ना मामूली इंसान न केवल देखता है या जानता है बल्कि उसी की दिशा और बढ़त व घटक से अपनी दैनिन्दनी तय करता है . मसलन कब सूर्य  'बड़ा' होगा , कब छोटा ? इसे वह दिन की छाया से मापता है.  सूर्य के दक्षिणायन और उत्तरायण का भाव यही है . चंद्रमा बड़ा होता है , आहिस्ता आहिस्ता , बड़ा होता जाएगा और पूर्णमासी को पूर्ण होकर ,  घटना शुरू करता है . इसका साक्षी बनता है सौर  . आकाश और  पृथ्वी की चक्रगति . आज नव संवत्सर है . नए साल का पहला दिन . समूचा देश इसे मनाता है , अपने मनोभाव को,  अपनी भाषा अपनी जिनिस और अपने सलीके से उत्सव तक ले जाता है . अब यह भी एक रस्मअदायगी भर बन कर रह गयी है . न वह उत्सव रहा , न वो उत्साह    कमबख्त विकास ने सब चौपट कर दिया .  
    सामाजिक तानाबाना देखिये - बाभन  को सब पता रहता है कि संवत्सर कब शुभ में है कब वक्री है लेकिन उसे अपना टोटका तो करना ही है . पत्रा  खोलना . उंगली पर कुछ गिनना और बुदबुदाना उसी टोटके का हिसा होता रहा . उंगली पर गिनना लममरदार को कभी नही सुहाया ,ऐसा नही कह सकते , अक्खा गांव वाकिफ रहा जब तक लममरदार रहे मजाक उनके साथ साथ चलता था . बाज दफे अगर पंडित जी  जल्दबाजी में रहे और उंगली पर गणना नही किये तो  लममरदार के लिए  ' साइत ' अधूरी रहती , तुरत पूछते - पंडित रामदीन !आज नाइ 'अंगुरिआये'  ?  दंतहीन रामदीन फिस्स से हंस देते . अब जब से पंडित बड़ेलाल आये हैं , समाज मे पंडिताई संजीदगी से लिया जाने लगा है क्यों कि  ये अपने पिता आचार्य पंडित राज नारायण मिश्र की तरह धीर गंभीर और ज्ञाता है . बहरहाल . पंडित '  सिधा ' लेते , साइत बताते और आशीर्वाद देते अगले जजमान की तरफ बढ़ जाते . अब कुम्हार , ज्यादा तर महिलाएं खांची में कलस , दिया , परई , भरुका ,  दीयली वगैरह देती . नवरात्र स्थापना कलस के लिए . अइया आँचर जमीन पर  फैला  कर कोहारिन से आशीर्वाद माँगती . कोइन्छा में पसेरी भर जौ उलच देती - कल सुबह परसाद  लेने आ जाना कोहाइन आजी . ( पुरनियों ने कितना समझ बुझ कर जातीय रिश्तों का ताना बाना बुना था कि अब भी जल्दी नही टूट पा रहा है . सनातन में खड़ी जातियों का वर्गीकरण उनके पेशे से जुड़ा रहा , लेकिन एक और लस था जो ज्यादा मजबूत रहा , वह है गांव में पद का रिश्ता . गांव में हर कोई अपनी जाति के खांचे में भले ही खड़ा है लेकिन   हर दूसरे से एक रिश्ता और भी जोड़े रहता , भाई , काका , बहन ,  भौजी , वगैरह वगैरह . इस रिश्ते में जाति कभी नही आई . दिलचस्प बात जो बताना है , वह यह है कि सनातनी विधि में ज्यो  ज्यों जातीय वर्ग नीचे खिसकता रहा , उसका गंवई 'पद ' ऊपर उठता रहा . मसलन उस समय के  अछूत कहे गए जातियों के लोग पद में सामान्य जाति से दो तीन पीढ़ी ऊपर के मान पर  रखे गए . मसलन पांचू हरिजन या  सिराजुल हेला हर हाल में चाचा ही रहे उसी तरह कुम्हारिन , तेलिन , कहारिन वगैरह अइया ही रही चाहे कल ही ब्याह के आयी हो . ) बीच मे रोक दिया करिये जहां बहकता हूं .  
  तो इस नवरात्र को कलश के साथ  सारी जातियों के पदीय रिश्ते  भी नए सिरे से स्थापित होते हैं . सुल्ताना बो अलता लगाएगी , नेग के लिए झिक झिक करेगी , चौक पुरेगी , गाय का गोबर लाएगी . कलस स्थापित होगा .  
इस कलस को देखिए . अल्ट्रा माडर्न से कहता हूं . इस कलस को आध्यात्मिक , कलात्मक ,  प्रकृति के प्रतीकात्मक स्वरूप को समझिये . मिट्टी का घट और उसमें भरा जल जीव व उसकी आत्मा का विस्तार है .  घट के चारो ओर  चिपके गोबर में दबाए गए जौ से फूटते अंकुर , धानी  रंग की पृथ्वी का फैलाव , उसके ऊपर परई  में पड़े तेल या घी में जलता दीप उर्ध्वमुखी है . उसकी ज्योति ऊपर जा रही है . गुजरात के गरवा कलस से भिन्न , वह ज्योति घट के अंदर जलती है लेकिन यह  ज्योति वाह्यमुखी उर्धगामी है  स्वयं के साथ जग को प्रकाशित करने की कामना ही नव संवत्सर है . नवान्न का उत्सव .  
 नौमी को सोहारी , लपसी . तेल की सोहारी और महुआ की लपसी इसका काट है  कहीं , किसी के पास . पर अब यह भी लुप्त हो रहा है कमबख्त अडानी का जहर जिसे वह रिफाईन कहता है हर रसोई में आ गया है .  
    चैत चढ़ रहा है . बजा रे  ! गिरिजा देवी औ बिस्मिल्ला खान की जुगलबंदी - चढ़त चैत चित लागे न रामा , बाबा के भवनवा . वीर बभनवा सगुनवा विचारों , कब होइहैं पिया से मिलनवा हो रामा , चैत महिनवा .  नाही त चन्दन तिवारी के मनाव , चैता  सुना , इनसे .

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :