फिर चर्चा में आईं ‘रानी जनरल’

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

फिर चर्चा में आईं ‘रानी जनरल’

पंकज चतुर्वेदी  
बीते 21 मई 2017 को कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सबसे ज्यादा हमले उस राष्ट्रवादी गिरोह ने किए थे जो उन्हें आज सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त बता कर वितण्डा कर रहे हैं, जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिमला में अपनी महिला मित्र अरूसा आलम के जन्मदिन की पार्टी शिमला में आयोजित की थी. सिद्धू भी पाकिस्तान से जुड़ें हैं और कैप्टन भी! अर्थात पँजाब में सभी कांग्रेसी पाकिस्तान परस्त हैं?? 
बता दें कि अरूसा आलम पाकिस्तानी रक्षा पत्रकार हैं, वे अकलीम अख्‍तर की बेटी हैं. अकलीम अख्तर को पाकिस्तान में ‘रानी जनरल’ के नाम से जाना जाता है. अकलीम पाकिस्तान की जानी-मानी समाजसेविका थीं. 1970 का दशक था, जब पाकिस्तान की राजनीति में अकलीम का अपना रुतबा हुआ करता था. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह , अरूसा से पहली बार साल 2004 में मिले थे. उस दौरान अमरिंदर पाकिस्तान के दौरे पर गए हुए थे. कुछ साल पहले तक पंजाब में अरूसा आलम को एक विशेष तौर पर पहचान मिली हुई थी. पंजाब में अरूसा को अमरिंदर सिंह की बेहद ही खास और घनिष्ठ मित्र के तौर पर जाना जाता था.  
अरूसा पंजाब में अमरिंदर सिंह के सरकारी आवास में उन्हीं के साथ ही रहती हैं.  तब नेशनल सिक्युरिटी की चिंता कहाँ गई थी जो आज सिद्धू की मित्रता से सुरक्षा ख़तरे में आ जायेगी 
विदित हो अरूसा आलम शादीशुदा हैं और दो बेटों की मां भी है. लेकिन फिर भी वे पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ ही रहती हैं. 
कुछ साल पहले की पंजाब सरकार की सरकारी फाइलों पर भरोसा करे, तो मुख्यमंत्री के रूप में प्रकाश सिंह बादल की सीआईडी ने एक फाइल गृह मंत्रालय को भेजी थी. जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह की एक बहुत हसीन पाकिस्तानी पत्रकार मित्र अरूशा आलम के बारे में बहुत सारी अलग अलग किस्म की जांच और जानकारियां थी. अरूसा आलम की मां पाकिस्तान के सैनिक शासक याहिया खां की लंबे समय तक अंतरंग मित्र रहने के बाद कुछ समय तक जुल्फिकार अली भुट्टो की भी बेहद अंतरंग मित्र रहीं. अपनी आकर्षक देहयष्टि और पराक्रमी आभामंडल से अर्जित राजनीतिक प्रभाव के कारण वह रानी जनरल के नाम से कुख्यात होने की हद तक विख्यात थी. उन रानी जनरल के सौंदर्य से लकदक बेटी अरूशा मशहूर गायक अदनान सामी की मौसेरी बहन हैं और दो बेटों की मां आरुशा के बारे में कहा जाता है कि आईएसआई के कई बड़े अधिकारियों से भी उनका संपर्क रहा है. पंजाब की सीआईडी ने जब केंद्र को पत्र लिखे थे, उन दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह की यह बेहद हसीन मित्र पाकिस्तान में पत्रकार थीं और भारत के एक निर्वाचित राजनेता के साथ उसकी अंतरंगता निस्संदेह संदेह का विषय माना गया था. 

संदेह इसलिए किया गया, क्योंकि अंतरंगता का आलम कुछ ज्यादा ही गहराई तक गहराया हुआ था. अरूशा अब भी हंगामा करने लायक हसीन दिखती हैं, तोब तो कितनी खूबसूरत रही होंगी, जब रसिया पटियाला नरेश अपने पिछले मुख्यमंत्री काल में हिमाचल की वादियों में उनके साथ हनीमून की मुद्रा में घूम कर आए थे. परवेज मुशर्रफ जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति हुआ करते थे, तो अरूशा वहां उनके भी सबसे करीबी लोगों में थी. अटलजी के जमाने में जब मुशर्रफ भारत यात्रा पर आए थे, तब अरूसा अधिकारिक रूप से उनके साथ भारत यात्रा पर आए पत्रकारों के दल में शामिल थी

साभार फ़ेसबुक वाल से 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :