आटा और डाटा में से डाटा को चुना है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आटा और डाटा में से डाटा को चुना है

सचिन कुमार जैन  
भारत को 5 लाख करोड़ डॉलर की इकोनामी बनाना है. आपने यानी भारत के लोगों ने ही यह तय किया है. यह अलग बात है कि आपको यह कुछ अता पता नही है कि इसका मतलब क्या होता है? वैसे आजकल बड़े तबके किसी बात के मतलब से, अर्थ से, तर्क से कोई लेना देना नहीं होता है. उसने आटा और डाटा में से डाटा को चुना है.  
5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था का निर्माण एक यज्ञ है. इसमें देश के 99.99999 प्रतिशत लोगों को बलिदान देना है. 0.00001 प्रतिशत स्वाहाः करने की भूमिका में है.  
पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए पेट्रोल 150 रु लीटर., दाल 300 रु किलो., बिजली 20 रु. यूनिट की जाना जरूरी है. इससे लोगों ने भविष्य सुरक्षा के लिए जो कुछ जमा कर रखा है वह बाहर निकल आएगा. जीवन जीने के लिए जरूरी सामग्रियों की कीमत दो से पांच गुना बढ़ा देने से ही तो 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थ व्यवस्था का लक्ष्य हासिल होगा. इतना ही नहीं सत्ता संचालकों ने यह तकनीक भी सीख ली है कि जो कुछ भी लूटा जाना है या बेंचा जाना है, उसकी किल्लत पैदा कर दो. जैसे कोयले की किल्लत बता कर संसाधनों की कौड़ियों के भाव निजी हाथों में देने की कोशिश.  
5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रेल, सड़क, अस्पताल, स्कूल, जंगल बेंचे जाना जरूरी है. इस अर्थव्यवस्था में जनकल्याण और संविधान नाम की अवधारणाओं का कोई स्थान न होगा. जनकल्याण, सबको स्वास्थ्य, रोज़गार, समान शिक्षा से 5 लाख करोड़ डॉलर की इकोनामी न बनती है. 
20-40 ग्राम हशीश, चरस वाले फुटकरिये गिरफ्तार होंगे. 3000 किलो चरस, हेरोइन वाले थोक कारपोरेट को स्वतंत्रता और सम्मान मिलेगा. इससे, यानी नशाखोरी से लोग, खासकर युवा बेरोज़गारी, मंहगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा के संकट को भूल जाएंगे. वे माया मोह से मुक्त रहेंगे. उन्हें यह अहसास ही नहीं होगा कि वे बेरोज़गारी के भौतिक भ्रमजाल में फंसे हैं.  
उन्हें यह दुख छू भी न पायेगा कि उनकी मां को दवा, उपचार नहीं मिला और वह बीमारी से नहीं संवेदनहीनता के कारण दुनिया छोड़ गई. उनके बच्चे भूखे रहते हैं और गाहे बगाहे उन्हें सूखी रोटी या चावल मिल जाता है. इससे पेट भर जाता है लेकिन मांसपेशियां, हड्डियां और दिमाग कमज़ोर होते जाते हैं. ऐसे बच्चे नई 5 लाख डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए अनिवार्य होते है क्योंकि इनसे ऐसी कमज़ोर पीढ़ी जन्म लेगी जो मूलभूत मानवीय और संवैधानिक मूल्यों का सपना भी न देख पाएगी.  
देश के नीति बनाने वाले से लेकर शेयर बाज़ार से बड़े दलाल तक, बड़े नेता से लेकर बेरोज़गार युवा तक खुल के कहने लगे हैं कि लोकतंत्र नहीं चाहिए. इससे विकास बाधित होता है. संविधान नहीं चाहिए, बर्बर मज़हबी मुल्क चाहिए. 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थ व्यवस्था के लिए बर्बरता और हिंसा सबसे बड़ी जरूरत है. 
हम यह नहीं सोचना चाहते हैं कि आखिर ये 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था का मतलब क्या है? इस अर्थ व्यवस्था में ऐसा कैसे होता है कि 2 उद्योगपति कोविड19 महामारी के विकट काल में 1500 करोड़ रुपये रोज़ कमा पाते हैं और बाकी लोगों की घर संपत्ति बिक जाते हैं, 10 करोड़ लोगों का रोज़गार चला जाता है? इसमें एक शेयर दलाल 250000000000 का मालिक हो जाता है.  
हमनें आज़ादी के बाद वैज्ञानिक नज़रिया, बंधुता, न्याय, तर्क के पाठ उस पीढ़ी को पढ़ाये ही नहीं, इसलिए हम अब एक ऐसी पीढ़ी के दौर में पहुंच गए हैं, जहां यह कहावत मूल सिद्धांत है - लाठी जरूरी कि तर्क? इस पीढ़ी का जवाब है - लठैत.   
5 लाख करोड डालर की अर्थव्यवस्था की समझने की कोशिश न करने वाले, संविधान और लोकतंत्र का विरोध करने वाले, भीड़ हिंसा को उचित मानने वाले, आसमानी मंहगाई और बेरोज़गारी पर चुप रहने वाले, किसानों की कुचल देने का नारा लगाने वाले, शिक्षा और स्वास्थ्य को देश का मुद्दा न मानने वाले एक ही हैं. क्या आप उस अर्थव्यवस्था का समर्थन करते हैं, जिसमें देश की सभी सार्वजनिक संपत्तियां बिक चुकी होंगी? जिसमें अराजक और अमानवीय तत्व मुख्य भूमिका में होंगे? 
हम ऐसे दौर में पहुंच गए हैं, जहां राष्ट्रघात को राष्ट्रवाद का मुखौटा पहना कर हवन यज्ञ किये जा रहे हैं. ये पीढ़ी इतनी कमज़ोर हो चुकी है कि इसमें उस मुखौटे को उतारने की ताकत भी नहीं रही. जबकि इस काम के लिए उसे कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. उसे केवल दूसरे इंसान, बच्चों की आंखों में झांकने की जरूरत है. खुद से सवाल पूछने की जरूरत है कि क्या भीड़ हिंसा जरूरी है? क्या बस्ती उजाड़ कर चमकदार धार्मिक स्थल बनानें जरूरी हैं? बेरोज़गारी, भुखमरी फैलाकर हम कौन से सांस्कृतिक पहचान स्थापित कर रहे हैं? 



 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :