कृपलानी दादा का जन्म दिन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कृपलानी दादा का जन्म दिन

चंचल  
७७ का वाकया है . हम दिल्ली में थे . काफी हाउस जा रहे थे पैदल . उग्रसेन सिंह के साथ .साथ में थे गुन्जेश्वरी प्रसाद .हमने उग्रसेन जी ( आजादी के लड़ाई के एक मजे हुए सिपाही ,खांटी समाजवादी , और सांसद ) से कहा हम दो लोगों को विश्वविद्याय बुलाना चाहते चाहते हैं .कृपलानी जी और अच्युत पटवर्धन जी को .उग्रसेन जी रुक गए .खूब जोर का ठहाका लगाए -कृपलानी का एक किस्सा सुन लो -नेता जी (राज नारायण जी ) ने एक बार कृपलानी सेकहा दादा आप अपना प्रोग्राम बी यच यू में दे दीजिए . पता है कृपलानी ने क्या जवाब दिया था ? हाईस्साला एक प्रोग्राम दिया आज तक भुगत रहा हूँ फिर दूसरा भी चाहते हो ? सेन्ट्रल हाल ठहाके गूंज गया . ' जानते हो दादा का इशारा किधर था ? दादा की शादी बि यच यू की टीचर सुचेता मजुमदार से हुई थी ,जो शादी के बाद सुचेता कृपलानी के नाम से प्रसिद्ध हुई . सच बताऊँ ... यह तय नहीं किया जा सकता कि इन दोनों में किसने आजादी की लड़ाई में किसी से कम किया हो . और सबसे मजेदार बात कि दोनों समाजवादी . एक दादा ५० में कांग्रस से बाहर आगये और सुचेता जी कांग्रेस में बने रही. दादा नेहरू के और गांधी के बहुत प्रिय रहे . ५० में जब कांग्रस अध्यक्ष का चुनाव हुआ तो कृपलानी नेहरू के उम्मीदवार थे और टंडन जी पटेल के . दादा बहुत कम ओट से टंडन जी से हार गए . दादा इतिहास का बहुत बड़ा नाम हैभाई ! अब इसी से अंदाज लगाओ कि ४७ भारत की राजनीति का बहुत बड़े बदलाव का वक्त है गांधी जी ज़िंदा है .नेहरू हैं पटेल हैं खान भाई हैं .लोहिया जे पी सब हैं .कांग्रस अपना अध्यक्ष दादा को चुनता है . इतना ही नहीं बहुत कम लोगों को मालुम है जब पहले प्रधान मंत्री के चुनने की बात आयी तो सबसे ज्यादा ओट पटेल को मिला और दूसरे नंबर पर दादा थे .लेकिन बापू ने अपना उत्तराधिकारी नेहरू को बनाया तो दोनों ने अपना नाम वापस ले किया . 
   बहरहाल हम दादा से मिले .उनदिनो वे राजघाट में रह रहे थे . तबितात ठीक नहीं थी . बोले पहले अच्युत जी को ले जाओ .मै औ गा जरूर . अच्युत जी आये बोले .उनकी तस्वीर है . कभी अच्युत जी के बारे में जरूर लिखूंगा .  
दादा !यह पीढ़ी आपको प्रणाम कर रही है .फोटो साभार 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :