दरी पर बैठकर होती है गुजरात की राजनीति

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

दरी पर बैठकर होती है गुजरात की राजनीति

स्वामीनाथ शुक्ल

गुजरात की राजनीति जमीन पर बिछी दरी पर बैठकर होती है.  इसी दरी पर बैठकर सरकार बनाने और बिगाड़ने का काम होता है.  यहां के छोटे बड़े सभी नेता दरी पर बैठते हैं.  बाकी गुजराती पंचायत में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी दरी पर बैठकर राय मशविरा करते हैं.  किसानों के घर से आने वाली लोटेभर चाय की चुस्की स्टील के फ्लेट में ली जाती है.  सिर पर पगड़ी,कमर तक कमीज और धोती गुजराती भेष-भूषा में शुमार हैं.  गुजरात के वडनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर है.  इस इलाक़े के कण कण में नरेंद्र मोदी का बचपन छिपा है.  जिससे गुजरात का वडनगर भाजपा के लिए देवभूमि के बराबर हैं.  मोदी प्रधानमंत्री बनने के पहले गुजरात में तीन बार मुख्यमंत्री थे.  बाकी गुजरात में तीन दशक से भाजपा का कब्जा है.  गुजरात की देवभूमि में योगी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को महा जनसंपर्क अभियान की कमान सौंपी गई है.  जिससे ब्रजेश पाठक बेहद खुश हैं. 

भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश के कलस्तर इंचार्ज एवं पूर्व प्रदेश महासचिव केसी पटेल उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को दो शहर 7 जिला और 4 लोकसभा में महा जनसंपर्क अभियान में प्रवास की जिम्मेदारी दी है.  केसी पटेल की जिम्मेदारी को भाजपा की एतिहासिक जीत में बदलने के लिए पाठक दिन-रात जुटे हैं.  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 11 जून से गुजरात में हैं.  महाजनसंपर्क अभियान के पहले दिन मेहसाणा जिले में गिरीश भाई के साथ, मेहसाणा जिले के गांधीनगर में अनिल भाई पटेल, बनासकांठा जिले में कीर्ति सिंह बघेला, बनासकांठा के साबरकांठा में जेडी पटेल के साथ, अरावली में राजेंद्र भाई, गांधीनगर शहर में रुचिर भाई, गांधीनगर जिला अनिल भाई, अहमदाबाद जिला हर्षद भाई, और करनावती शहर में अमित भाई शाह के साथ महा जनसंपर्क अभियान है.  ब्रजेश पाठक ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कण्याण के नौ साल पूरे होने पर भाजपा पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान चला रही है.  इसी अभियान में गुजरात भाजपा नेतृत्व ने दो शहर 7 जिला और 4 लोकसभा की चाभी सौंपी है.  उन्होंने कहा कि इसी देवभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ है.  मोदी भारत का नाम दुनिया में सबसे ऊंचा किए हैं.  विश्व के शीर्ष पर भारत का नाम है.  जिससे वे यहां की जिम्मेदारी पाकर बहुत खुश हैं.  उन्हें गुजरात में काम करने का मौका मिला है.  2024 में भाजपा की एतिहासिक जीत के लिए महा जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं.  इसमें साधु संत, प्रबुद्ध वर्ग, समाजसेवी, व्यापार से जुड़े लोगों, अधिवक्ता संघ, कलाकार,लेखक,कवि, संभ्रांत परिवार, किसान, मजदूर, महिला संगठन, आदिवासी समाज, पटरी दुकानदार, आदि के  घर घर जाकर बूथ स्तर पर मुलाकात करते हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान, जन-धन योजना, उज्जवला योजना,कृषि सिंचाई परियोजना,फसल बीमा योजना, कौशल विकास योजना,मेक इन इंडिया, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल इंडिया,बचाओ बेटी, पढ़ाओ बेटी स्टैंड इंडिया,भूमि जल योजना, जीएसटी योजना,नोटबंदी योजना पर विस्तार से चर्चा करते हैं.  पाठक को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.  इसमें गांधीनगर, अहमदाबाद, मेहसाणा, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली आदि की जिम्मेदारी मिली है.  मेहसाणा जिले में भाजपा के जिलाध्यक्ष गिरीश भाई ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पूरे देश में मांग है.  गुजरात में पाठक का बहुत असर है.  अनिल भाई ने कहा कि 2019 में ब्रजेश पाठक जहां जहां चुनाव प्रचार में लगे थे.  वहां भाजपा को एतिहासिक जीत हासिल हुई थी.  जिससे गुजरात का भाजपा नेतृत्व उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को महा जनसंपर्क अभियान की चाभी सौंपी है.  पाठक के साथ गुजरात भाजपा की पूरी टीम है. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :