टाइम्स से जब इस्तीफा दिया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

टाइम्स से जब इस्तीफा दिया

चंचल  
84 से आगे . टाइम्स के चोपड़ा ने जब इस्तीफा देने की बात की तो मिजाज उलट गया . 10 दरिया गंज पहुंचा ,सीधे अपनी टेबुल पर , इस्तीफा लिखा संपादक देवसरे  जी की टेबल पर रख कर वापस टेबुल पर आया .तिवारी जी को बुलाया और हमने कहा कैंटीन को   बोलिये चाय लाये और  हमारी दराज साफ कर दीजिए ,इसमें जो कुछ है सब निकाल  दीजिये .हमारी संजीदगी दफ्तर को चौंका दिया .सुषमा जी आई - क्या हुआ आज बहुत सीरियस हो ? हमने कहा अरसे बाद आज खुद कोई फैसला लिया .फैसला  क्या है ?   
  - आजाद होने का .यार दो साल से मुतवातिर मुलाजमत में रहा .कम्बख्त वो इंसान जो लगातार एक कुर्सी पर टिका रहे वो क्लर्क बन जाता है और हम कम से कम क्लर्क होना तो नही ही पसंद करेंगे , तो हमने नौकरी छोड़ दी .चलिये चाय पिया जाय . इस तरह हमारे इस्तीफे की खबर नीचे तक यानी ऋचा जैन तक जा पहुंची . 
     ऋचा जैन  
टाइम्स हाउस के  उलट पलट का समय है .अशोक जैन के बच्चे टाइम्स को बांट रहे थे , बेटा 7 बहादुर शाह जफर मार्ग लिया और बेटी ऋचा जैन 10 दरिया गंज जिसके तहत दिनमान , पराग , सारिका , वामा और खेल भारती  की नई मालकिन बनी .सम्पादकीय विभाग में उलट फेर हुए .वगैरह .हमे नीचे बुलाया गया जहां ऋचा जैन का दफ्तर था .हम पहुंचे तो वहां दीपा साही दिख गईं . कन्हैया लाल नंदन तलब थे और दीपा अफसरी रुआब में कुछ बोल रही थी .हमने धीरे से दीपा की बांह में चिकोटी काटा , वह चौंकी और हमारी तरफ पलट कर आंख से इशारा किया अपने केबिन की तरफ , - अंदर चलो .हम जाकर बैठ गए .हम दीपा को पहले से जानते थे वहः रंग मंच से जुड़ी थी .दीपा अंदर आई , हमारी पीठ पर जोर से हाथ मारा - कमाल करते हो , गधे , हम यहां एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर होकर आए हैं सीधे ऋचा के  साथ , समझे ?  
   - हमे क्या मालूम यार , हम दो महीने बाद तो दफ्तर आये हैं . 
    - तो जनाब चुनाव हार कर लौट हैं ?  
   - अकबर ( यम जे )  और सीमा मुस्तफ़ा भी हारी हैं . 
   - तुमने इस्तीफा दे दिया ?  
  - टाइम्स ने कहा और हमने दे दिया  
   - किसने कहा ?  
   - पर्सनल विभाग के चोपड़ा ने  
   दीपा ने वहीं से फोन  किया चोपड़ा को आदेश मिला तुरत आने का .तुम चाय पियो ,हम ऋचा को बता दें . 
    ऋचा , दीपा , देवसरे , हम और चोपड़ा .पहली बार हम  ऋचा को देख रहे थे , कमाल की लड़की .मिस्टर चोपड़ा ! से शुरू हुई तीन सतर में फैसला सुना दिया , बगैर हमसे पूछे 10 दरियागंज का कोई भी फैसला नही लेना है चंचल नही जायँगे .यह रहा आपका इस्तीफा इसे फाड़ दीजिये .इस्तीफा फट गया . 
दीपा फिल्मों में  है .कई अच्छी फिल्में की है . 


 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :